ETV Bharat / sitara

'रुस्तम' के लेखक को मिला लीगल नोटिस - विपुल के रावल लीगल नोटिस फॉर टोनी

अक्षय कुमार स्टारर हिट फिल्म 'रुस्तम' के राइटर को उनकी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म टोनी के लिए लीगल नोटिस मिला है. उनकी फिल्म पर इल्जाम है कि वह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है.

rustom writer gets legal notice
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 9:57 PM IST

मुंबई: 'रुस्तम' फेम लेखक विपुल के.रावल को उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म 'टोनी' की रिलीज के पहले मुंबई के वकील हरिशचंद्र सोमेश्वर ने कानूनी नोटिस भेजा है. वकील का दावा है कि फिल्म के पोस्टर ने ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.

पोस्टर में पवित्र क्रॉस की तस्वीर को दिखाया गया है, जिसमें एक कटा हुआ हाथ जंजीर से बंधा हुआ है.

नोटिस में कहा गया है कि निर्माताओं ने इस फोटो का इस्तेमाल अनैतिक रूप से किया है और कैथोलिक समुदाय की भावना को आहत किया है.

नोटिस मिलने की बात पर रावल ने कहा, 'मेरी फिल्म एक कैथोलिक सीरियल किलर पर आधारित है. मैंने पोस्टर में पवित्र क्रॉस चिह्न् का इस्तेमाल किया है, क्योंकि यह मेरी फिल्म से संबंधित है.'

पढ़ें- अक्षय कुमार के पहले म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

उन्होंने आगे कहा, 'मैं किसी भी धार्मिक भावना को आहत नहीं कर रहा हूं, यह बस लोगों के देखने का नजरिया है. मैं पोस्टर को नहीं बदलने वाला हूं. अगर लोगों को शिकायत है तो हम उस पर बात कर सकते हैं.'
rustom writer gets legal notice
rustom writer gets legal notice
'टॉनी' साइकोलॉजी के चार छात्रों की कहानी है, जो चर्च के कन्फेशन बॉक्स (जहां लोग ईश्वर के सामने अपना गुनाह कबूल करते हैं) में एक कैमरा लगा देते हैं और तब जाकर उन्हें सीरियल किलर टॉनी का पता चलता है जो पादरी के सामने हत्या करने के जुर्म को कबूल करता है. उनकी चारों की जिंदगी में उस वक्त एक मोड़ आता है जब उनकी मुलाकात टॉनी से होती है और वे टॉनी के इस सफर का हिस्सा बन जाते हैं.
rustom writer gets legal notice
rustom writer gets legal notice
यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी.

मुंबई: 'रुस्तम' फेम लेखक विपुल के.रावल को उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म 'टोनी' की रिलीज के पहले मुंबई के वकील हरिशचंद्र सोमेश्वर ने कानूनी नोटिस भेजा है. वकील का दावा है कि फिल्म के पोस्टर ने ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.

पोस्टर में पवित्र क्रॉस की तस्वीर को दिखाया गया है, जिसमें एक कटा हुआ हाथ जंजीर से बंधा हुआ है.

नोटिस में कहा गया है कि निर्माताओं ने इस फोटो का इस्तेमाल अनैतिक रूप से किया है और कैथोलिक समुदाय की भावना को आहत किया है.

नोटिस मिलने की बात पर रावल ने कहा, 'मेरी फिल्म एक कैथोलिक सीरियल किलर पर आधारित है. मैंने पोस्टर में पवित्र क्रॉस चिह्न् का इस्तेमाल किया है, क्योंकि यह मेरी फिल्म से संबंधित है.'

पढ़ें- अक्षय कुमार के पहले म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

उन्होंने आगे कहा, 'मैं किसी भी धार्मिक भावना को आहत नहीं कर रहा हूं, यह बस लोगों के देखने का नजरिया है. मैं पोस्टर को नहीं बदलने वाला हूं. अगर लोगों को शिकायत है तो हम उस पर बात कर सकते हैं.'
rustom writer gets legal notice
rustom writer gets legal notice
'टॉनी' साइकोलॉजी के चार छात्रों की कहानी है, जो चर्च के कन्फेशन बॉक्स (जहां लोग ईश्वर के सामने अपना गुनाह कबूल करते हैं) में एक कैमरा लगा देते हैं और तब जाकर उन्हें सीरियल किलर टॉनी का पता चलता है जो पादरी के सामने हत्या करने के जुर्म को कबूल करता है. उनकी चारों की जिंदगी में उस वक्त एक मोड़ आता है जब उनकी मुलाकात टॉनी से होती है और वे टॉनी के इस सफर का हिस्सा बन जाते हैं.
rustom writer gets legal notice
rustom writer gets legal notice
यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी.
Intro:Body:

'रुस्तम' के लेखक को मिला लीगल नोटिस

मुंबई: 'रुस्तम' फेम लेखक विपुल के.रावल को उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म 'टोनी' की रिलीज के पहले मुंबई के वकील हरिशचंद्र सोमेश्वर ने कानूनी नोटिस भेजा है. वकील का दावा है कि फिल्म के पोस्टर ने ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.

पोस्टर में पवित्र क्रॉस की तस्वीर को दिखाया गया है, जिसमें एक कटा हुआ हाथ जंजीर से बंधा हुआ है.

नोटिस में कहा गया है कि निर्माताओं ने इस फोटो का इस्तेमाल अनैतिक रूप से किया है और कैथोलिक समुदाय की भावना को आहत किया है.

नोटिस मिलने की बात पर रावल ने कहा, 'मेरी फिल्म एक कैथोलिक सीरियल किलर पर आधारित है. मैंने पोस्टर में पवित्र क्रॉस चिह्न् का इस्तेमाल किया है, क्योंकि यह मेरी फिल्म से संबंधित है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं किसी भी धार्मिक भावना को आहत नहीं कर रहा हूं, यह बस लोगों के देखने का नजरिया है. मैं पोस्टर को नहीं बदलने वाला हूं. अगर लोगों को शिकायत है तो हम उस पर बात कर सकते हैं.'

'टॉनी' साइकोलॉजी के चार छात्रों की कहानी है, जो चर्च के कन्फेशन बॉक्स (जहां लोग ईश्वर के सामने अपना गुनाह कबूल करते हैं) में एक कैमरा लगा देते हैं और तब जाकर उन्हें सीरियल किलर टॉनी का पता चलता है जो पादरी के सामने हत्या करने के जुर्म को कबूल करता है. उनकी चारों की जिंदगी में उस वक्त एक मोड़ आता है जब उनकी मुलाकात टॉनी से होती है और वे टॉनी के इस सफर का हिस्सा बन जाते हैं.

यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.