मुंबई: 'रुस्तम' फेम लेखक विपुल के.रावल को उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म 'टोनी' की रिलीज के पहले मुंबई के वकील हरिशचंद्र सोमेश्वर ने कानूनी नोटिस भेजा है. वकील का दावा है कि फिल्म के पोस्टर ने ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.
पोस्टर में पवित्र क्रॉस की तस्वीर को दिखाया गया है, जिसमें एक कटा हुआ हाथ जंजीर से बंधा हुआ है.
नोटिस में कहा गया है कि निर्माताओं ने इस फोटो का इस्तेमाल अनैतिक रूप से किया है और कैथोलिक समुदाय की भावना को आहत किया है.
नोटिस मिलने की बात पर रावल ने कहा, 'मेरी फिल्म एक कैथोलिक सीरियल किलर पर आधारित है. मैंने पोस्टर में पवित्र क्रॉस चिह्न् का इस्तेमाल किया है, क्योंकि यह मेरी फिल्म से संबंधित है.'
पढ़ें- अक्षय कुमार के पहले म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज
उन्होंने आगे कहा, 'मैं किसी भी धार्मिक भावना को आहत नहीं कर रहा हूं, यह बस लोगों के देखने का नजरिया है. मैं पोस्टर को नहीं बदलने वाला हूं. अगर लोगों को शिकायत है तो हम उस पर बात कर सकते हैं.'