नरसिंहपुर: कहते है प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती, बस आपने आप में कुछ कर गुजरने का जज्बा होना चाहिए. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है नरसिंहपुर के एक छोटे से शहर से रहने वाली रोमा रघुवंशी ने. एक शादीशुदा महिला होते हुए भी अपने आपको चार दिवारी में कैद न रखकर अरमानों को पंख लगाए है. रोमा रघुवंशी रॉय ने मिसेज मध्यप्रदेश का खिताब अपने नाम करके ये साबित कर दिया है कि घर अगर महिलाएं चाहें तो शादी के बाद ही सब कुछ कर सकती है बस जरूरत है तो जज्बे की.
रोमा ने हाल ही में मिसेज मप्र खिताब विजेता रही और साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर मिसेज ब्यूटीफुल हेयर स्टाइलिस्ट विमेन का खिताब जीता. महिला सशक्तिकरण के लिए हुए कॉन्टेस्ट के पूर्व रोमा अक्टूबर 2018 में टाटा एस गोल्ड घर लाओ गोल्ड स्पर्धा में भी विजेता बन चुकीं हैं और अब वह मिस इंडिया खिताब की तैयारी भी कर रही हैं.
मध्यप्रदेश के देवास में पली बढ़ी रोमा की चार साल पहले एनटीपीसी में कार्यरत प्रसनजीत से शादी हुई और आज वे नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में पति के साथ रहती हैं. शुरु से ही कुछ अलग करने की सोच रखने वाली रोमा जब गाडरवारा आईं तो पति के नौकरी पर जाने के दौरान घर मे अकेले रहने को उन्होंने दुनिया से जोड़ने का जरिया बनाया.
रोमा खुद का यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. जिसमे वे फूड और क्राफ्ट को लेकर नए नए वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. हमेशा देश और दुनिया से जुड़े रहने का जुनून उन्हें कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता रहा.
रोमा उन सभी महिलाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है, जो घर की चारदीवारी में रहकर अपने आप को कम सझती है. शादी होने के बाद ज्यादातर महिलाएं ये सोचती है कि अब उनकी जिम्मेदारी पति और बच्चों तक ही सीमित रह गई है.