ETV Bharat / sitara

रोहित शेट्टी करेंगे सिने कर्मियों की मदद, खातों में भेजेंगे पैसा - रोहित शेट्टी सिने कर्मियों की मदद

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी महामारी प्रभावित सिने कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आए हैं. सिंघम निर्देशक ने वर्तमान में प्रसारित हो रहे रियलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के स्पेशल एडिशन से मिले पारिश्रमिक का एक हिस्सा जूनियर कलाकारों, बैकग्राउंड डांसर्स, स्टंटमैन, लाइटमैन और श्रमिकों की मदद के लिए देने का फैसाला किया है.

Rohit Shetty cine workers help
Rohit Shetty cine workers help
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 12:13 PM IST

मुंबई: फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड के सिने कर्मचारियों की मदद करने के लिए एक नया कदम उठाया है.

'खतरों के खिलाड़ी' की भी मेजबानी करने वाले इस फिल्मकार ने इस रियलिटी टीवी शो के वर्तमान में प्रसारित हो विशेष संस्करणों से मिले पारिश्रमिक का एक हिस्सा जूनियर कलाकारों, बैकग्राउंड डांसर्स, स्टंटमैन, लाइटमैन और श्रमिकों की मदद के लिए देने का फैसाला किया है. इस पैसे को इन लोगों के खातों में सीधे भेजा जाएगा.

बता दें कि रविवार से ही उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया' नाम से विशेष संस्करण की शूटिंग शुरू की थी.

विदेशों में फिल्माए गए पिछले सीजन की बनिस्बत इस सीजन की पूरी शूटिंग मुंबई में ही की जाएगी. इस सीजन में पिछले सीजन के चैंपियन भी एक्शन करते नजर आएंगे.

Read More: विकास दुबे की कार पलटने के बाद ट्रेंड हुए रोहित शेट्टी

इंडिया एडिशन के प्रतियोगियों में करण वाही, ऋत्विक धनजानी, हर्ष लिम्बाचिया, रश्मि देसाई, निया शर्मा, जैस्मीन भसीन, अली गोनी और जय भानुशाली शामिल हैं. यह सीजन 1 अगस्त से प्रसारित हो रहा है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी की शुरूआत के वक्त शेट्टी ने एफडब्ल्यूआईसीई और लॉकडाउन के कारण घर पर बैठे फोटोग्राफरों को भी मदद दी थी.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड के सिने कर्मचारियों की मदद करने के लिए एक नया कदम उठाया है.

'खतरों के खिलाड़ी' की भी मेजबानी करने वाले इस फिल्मकार ने इस रियलिटी टीवी शो के वर्तमान में प्रसारित हो विशेष संस्करणों से मिले पारिश्रमिक का एक हिस्सा जूनियर कलाकारों, बैकग्राउंड डांसर्स, स्टंटमैन, लाइटमैन और श्रमिकों की मदद के लिए देने का फैसाला किया है. इस पैसे को इन लोगों के खातों में सीधे भेजा जाएगा.

बता दें कि रविवार से ही उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया' नाम से विशेष संस्करण की शूटिंग शुरू की थी.

विदेशों में फिल्माए गए पिछले सीजन की बनिस्बत इस सीजन की पूरी शूटिंग मुंबई में ही की जाएगी. इस सीजन में पिछले सीजन के चैंपियन भी एक्शन करते नजर आएंगे.

Read More: विकास दुबे की कार पलटने के बाद ट्रेंड हुए रोहित शेट्टी

इंडिया एडिशन के प्रतियोगियों में करण वाही, ऋत्विक धनजानी, हर्ष लिम्बाचिया, रश्मि देसाई, निया शर्मा, जैस्मीन भसीन, अली गोनी और जय भानुशाली शामिल हैं. यह सीजन 1 अगस्त से प्रसारित हो रहा है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी की शुरूआत के वक्त शेट्टी ने एफडब्ल्यूआईसीई और लॉकडाउन के कारण घर पर बैठे फोटोग्राफरों को भी मदद दी थी.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.