ETV Bharat / sitara

रोहित ने अपने गुरु वीरू देवगन को याद करते हुए लिखा इमोशनल नोट - veeru devgan

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन को गुजरे हुए आज एक साल पूरा हो गया. ऐसे में अजय सहित कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया. रोहित शेट्टी ने भी अपने गुरु वीरू देवगन की कुछ थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर करते हुए उनके लिए एक इमोशनल नोट लिखा.

Rohit shetty considers ajays father veeru devgan as his guru writes an emotional post on his first death anniversary
रोहित ने अपने गुरू वीरू देवगन को याद करते हुए लिखा इमोशनल नोट
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:58 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन की आज पहली पुण्यतिथि पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें याद किया.

अजय ने अपने पिता के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, "डैड एक साल हो गया आपको हमें छोड़कर गए हुए. लेकिन मुझे आपकी उपस्थिति हमेशा महसूस होती है, वही शांत, ध्यान रखने वाले."

अजय के अलावा फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने भी वीरू देवगन को याद किया है. रोहित ने कुछ पुरानी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर की हैं जिनमें वह स्टंट करते और मंच पर वीरू देवगन के पैरों में सिर झुकाते हुए नजर आ रहे हैं.

रोहित ने तस्वीरों के साथ एक बहुत इमोशनल कैप्शन भी लिखा है. रोहित ने लिखा, "उस दौर में वीरू जी हमें रॉ और रियल एक्शन सिखाया करते थे. कोई केबल्स नहीं और कोई कंप्यूटर ग्राफिक्स नहीं."

"हम एक गुरु के तौर पर उनके होने से बहुत अभिभूत महसूस किया करते थे. अपनी टीम के साथ आपका उदाहरण दिए बिना मैंने कभी भी एक भी स्टंट नहीं किया है. साथ ही मैंने यह कभी भी कल्पना नहीं की थी कि मैं आपको लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने का मौका पाऊंगा. एक साल हो गया जब आप हमें छोड़कर चले गए. आपकी बहुत याद आती है."

बता दें कि वीरू देवगन एक जाने-माने एक्शन डायरेक्टर रहे हैं. उन्होंने कई फिल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया है.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन की आज पहली पुण्यतिथि पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें याद किया.

अजय ने अपने पिता के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, "डैड एक साल हो गया आपको हमें छोड़कर गए हुए. लेकिन मुझे आपकी उपस्थिति हमेशा महसूस होती है, वही शांत, ध्यान रखने वाले."

अजय के अलावा फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने भी वीरू देवगन को याद किया है. रोहित ने कुछ पुरानी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर की हैं जिनमें वह स्टंट करते और मंच पर वीरू देवगन के पैरों में सिर झुकाते हुए नजर आ रहे हैं.

रोहित ने तस्वीरों के साथ एक बहुत इमोशनल कैप्शन भी लिखा है. रोहित ने लिखा, "उस दौर में वीरू जी हमें रॉ और रियल एक्शन सिखाया करते थे. कोई केबल्स नहीं और कोई कंप्यूटर ग्राफिक्स नहीं."

"हम एक गुरु के तौर पर उनके होने से बहुत अभिभूत महसूस किया करते थे. अपनी टीम के साथ आपका उदाहरण दिए बिना मैंने कभी भी एक भी स्टंट नहीं किया है. साथ ही मैंने यह कभी भी कल्पना नहीं की थी कि मैं आपको लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने का मौका पाऊंगा. एक साल हो गया जब आप हमें छोड़कर चले गए. आपकी बहुत याद आती है."

बता दें कि वीरू देवगन एक जाने-माने एक्शन डायरेक्टर रहे हैं. उन्होंने कई फिल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.