मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.
रितेश ने इस वीडियो को किसी खास तकनीक के जरिए बनाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने सुपरहिट सॉन्ग 'दिल में बजी गिटार' पर डांस कर रहे हैं. साथ ही नए करतब दिखा रहे हैं.
वीडियो में रितेश के हाथ, पैर और सिर हवा में उड़कर उनसे जुड़ जाते हैं. उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अभी तक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हाल ही में उन्होंने हेडवॉक करते हुए वीडियो शेयर किया था. वीडियो में देखा गया था कि वह बाल्ड लुक में सीढ़ियों पर बैठ जाते हैं. थोड़ी ही देर में उनका सिर धड़ से अलग होकर सीढ़ियों पर चलने लगता है. रितेश देशमुख ने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए यह प्रैंक किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इन दिनों अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश को हाल ही में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'बागी 3' में देखा गया था.