मुंबई : सीबीआई जांच के दौरान सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी ने खुलासा किया है कि रिया चक्रवर्ती दिवंगत अभिनेता के वित्तीय खातों संभालती थीं.
इतना ही नहीं, श्रुति ने कथित तौर पर प्रीमियर जांच एजेंसी को यह भी बताया कि वह सुशांत को कोई दवा देने में शामिल नहीं थी. उनकी भूमिका सुशांत के घर पर पार्सल प्राप्त करने और उन्हें सौंपने तक ही सीमित था.
इसी बीच, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सुशांत केस की जांच के सिलसिले में आज रिया के माता-पिता को तलब किया है.
श्रुति मोदी भी डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच चुकी हैं, जहां सीबीआई की टीम पहले से मौजूद है.
बता दें, सुशांत के पिता के.के. सिंह ने रिया के पिता इंद्रजीत और माता संध्या व उनके भाई शोविक, श्रुति मोदी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, सिद्धार्थ पिठानी और अन्य अज्ञात के खिलाफ बिहार पुलिस में मामला दर्ज किया था.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई की टीम पिछले कुछ दिनों से इस मामले की जांच में जुटी हुई है. एक्टर से जुड़े लोगों से पूछताछ करने के अलावा टीम अब तक दो बार कूपर अस्पताल, सुशांत के बांद्रा फ्लैट और वाटरस्टोन रिसॉर्ट का दौरा कर चुकी है.
पढ़ें : सुशांत मामला : ईडी ऑफिस पहुंचे गौरव आर्या, लतागार दूसरे दिन होगी पूछताछ
सीबीआई ने इस केस से संबंधित मुंबई पुलिस से सभी दस्तावेज भी एकत्र कर लिए हैं और लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है.