मुंबई : मशहूर हिप हॉप व रैपर नैजी अपना नया सिंगल सॉन्ग '302' को लेकर आए हैं. उनका कहना है कि उनका यह नया गाना उन सभी ट्रोलर्स को उनका करारा जवाब है, जो उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं.
उन्होंने कहा, "भारतीय दंड संहिता 302 के अनुसार यदि आप किसी की हत्या करते हैं, तो कानून आपको आपके उस जुर्म की सजा देता है. इस गीत में मैंने उन सभी नकारात्मकताओं, विनाशकारी विचारों की हत्या कर दी है, जो लोगों को उसके सपनों को हासिल करने से रोकती है. आज हम एक मुश्किल घड़ी में जी रहे हैं, कई सारी चीजें रूकी हुई हैं.
ऐसे में लोगों का निराश होना स्वाभाविक है और परिणाम स्वरूप वह सोशल मीडिया और हर दूसरे प्लेटफॉर्म पर अपनी कड़वाहट विचारधारा को व्यक्त कर रहे हैं. खासकर अगर मैं हमारे यहां मुंबई में संगीत के परिदृश्य की बात करूं, तो हम ऊचांइयों को छूने ही वाले थे, लेकिन अब फिर से शून्य पर वापस आ गए हैं."
उन्होंने आगे कहा, "आजकल प्रतिस्पर्धा, ट्रोलिंग और नफरत की एक अलग तरह की भावना है - हर कलाकार के पास उनके प्रशसंकों का एक समूह होता है. जब मुझे ट्रोल किया गया, तो मेरे भी प्रशंसकों को बुरा लगा. इसलिए '302' इन सबका एक जवाब है. इसके जो बोल है ओहो बीट चेंज, यह हमारी जिंदगी में हर पल आने वाले बदलावों की एक प्रति छवि है."
नैजी की सहयोगी करण कंचन द्वारा इस गीत को निर्मित किया गया है.
पढ़ें- सुरलीन कौर वीडियो विवाद : इस्कॉन ने कराया कॉमेडियन के खिलाफ केस दर्ज
यह गाना नैजी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.
(इनपुट-आईएएनएस)