ETV Bharat / sitara

रणवीर शौरी चिल्ड्रन डे पर रिलीज करेंगे अपना पहला गाना

'सेक्रेड गेम्स 2' एक्टर रणवीर शौरी चिल्ड्रन डे के मौके पर अपने बेटे के लिए लिखे गए गाने 'उपर नीचे' को रिलीज करने जा रहे हैं.

Ranvir Shorey will be release his first song on Children's Day
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 9:15 PM IST

मुंबईः एक्टर रणवीर शौरी ने 2015 में अपने बेटे हारून के लिए लिखा था जो कि उस समय चार साल का था, वह गाना एक्टर अब चिल्ड्रन डे पर रिलीज करने वाले हैं. 'उपर नीचे' टाइटल वाले ट्रैक के लिए अभिनेता म्यूजिशियन अंकुर तिवारी और सिड क्यूटो के साथ म्यूजिक वीडियो में कोलैब करेंगे.

कैची नंबर में रणवीर जहां लिफ्ट्मैन का किरदार निभा रहे हैं वहीं अंकुर और सिड ने गाना गाया और प्रोड्यूस किया है. रणवीर के ब्रदर इन लॉ म्यूजिशियन अभिजीत लाहिड़ी ने एक्टर की गाना कंपोज करवाने में मदद की है.

पढ़ें- एक फिल्म के लिए इतना चार्ज करते हैं ये एक्टर्स...

गाने के लिरिक्स पिता द्वारा अपने बच्चे को दुनिया के बारे में बताने को लेकर हैं, और कैसे हम मुश्किल स्थितियों से कैसे मुस्कुराते हुए पार पा सकते हैं.

म्यूजिक वीडियो दुनियाभर में यूट्यूब और ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 14 नवंबर को रिलीज होगी.

मुंबईः एक्टर रणवीर शौरी ने 2015 में अपने बेटे हारून के लिए लिखा था जो कि उस समय चार साल का था, वह गाना एक्टर अब चिल्ड्रन डे पर रिलीज करने वाले हैं. 'उपर नीचे' टाइटल वाले ट्रैक के लिए अभिनेता म्यूजिशियन अंकुर तिवारी और सिड क्यूटो के साथ म्यूजिक वीडियो में कोलैब करेंगे.

कैची नंबर में रणवीर जहां लिफ्ट्मैन का किरदार निभा रहे हैं वहीं अंकुर और सिड ने गाना गाया और प्रोड्यूस किया है. रणवीर के ब्रदर इन लॉ म्यूजिशियन अभिजीत लाहिड़ी ने एक्टर की गाना कंपोज करवाने में मदद की है.

पढ़ें- एक फिल्म के लिए इतना चार्ज करते हैं ये एक्टर्स...

गाने के लिरिक्स पिता द्वारा अपने बच्चे को दुनिया के बारे में बताने को लेकर हैं, और कैसे हम मुश्किल स्थितियों से कैसे मुस्कुराते हुए पार पा सकते हैं.

म्यूजिक वीडियो दुनियाभर में यूट्यूब और ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 14 नवंबर को रिलीज होगी.
Intro:Body:

रणवीर शौरी ने चिल्ड्रन डे पर रिलीज करेंगे अपना पहला गाना

मुंबईः एक्टर रणवीर शौरी ने 2015 में अपने बेटे हारून के लिए लिखा था जो कि उस समय चार साल का था, वह गाना एक्टर अब चिल्ड्रन डे पर रिलीज करने वाले हैं. 'उपर नीचे' टाइटल वाले ट्रैक के लिए अभिनेता म्यूजिशियन अंकुर तिवारी और सिड क्यूटो के साथ म्यूजिक वीडियो में कोलैब करेंगे.

कैची नंबर में रणवीर जहां लिफ्ट्मैन का किरदार निभा रहे हैं वहीं अंकुर और सिड ने गाना गाया और प्रोड्यूस किया है. रणवीर के ब्रदर इन लॉ म्यूजिशियन अभिजीत लाहिड़ी ने एक्टर की गाना कंपोज करवाने में मदद की है.

गाने के लिरिक्स पिता द्वारा अपने बच्चे को दुनिया के बारे में बताने को लेकर हैं, और कैसे हम मुश्किल स्थितियों से कैसे मुस्कुराते हुए पार पा सकते हैं.

म्यूजिक वीडियो दुनियाभर में यूट्यूब और ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 14 नवंबर को रिलीज होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.