मुंबई : बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने अपनी आगामी फिल्म सर्कस की शूटिंग से कुछ तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूट से तीन तस्वीरें पोस्ट कीं. छवि में, रणवीर एक थिएटर के अंदर दिख रहे हैं तो एक में थियेटर के बाहर दिख रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सर्कस, विलियम शेक्सपियर के नाटक, कॉमेडी ऑफ एरर्स का एक रूपांतरण है, जिसमें रणवीर ने डबल रोल में नजर आयेंगे .फिल्म में पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, विराजेश भी हैं. सर्कस की शूटिंग अगले महीने से होगी.
बात करें रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की तो वह कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' में नजर आएंगे. इसके अलावा अभिनेता फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन और कैटरीना कैफ भी अहम भूमिका में हैं.
पढ़ें : कपिल ने बताया, क्यों वो फिल्म '83' बनाने के पक्ष में नहीं थे
बता दें कि हाल ही में रणवीर ने बॉलीवुड में 10 साल पूरा किया.
(इनपुट - आईएएनएस)