ETV Bharat / sitara

रंगोली ने ऋतिक को कहा 'अकंल जी', बोलीं- चल फूट यहां से - Rangoli slams Hrithik again

कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने एक बार फिर ऋतिक रोशन पर निशाना साधा है. रंगोली ने टवीट कर ऋतिक को 'अंकल जी' कहते हुए कई तीखी बातें लिख डालीं.

rangoli
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 12:37 PM IST

मुंबईः ट्विटर पर अभिनेत्री तापसी पन्नू को कंगना की 'सस्ती कॉपी' कहकर लताड़ने के बाद रंगोली ने अभिनेता ऋतिक रोशन को एक बार फिर से आड़े हाथों ले लिया है.
ऐसा लगता है कि रंगोली, ऋतिक या बॉलीवुड में किसी को भी रोस्ट करने का एक भी मौका छोड़ने के मूड में नहीं है. एक बार फिर से रंगोली ने एक्टर ऋतिक को स्लैम करते हुए बहुत ही तीखे शब्दों में चुप रहने को कहा है.

पढ़ें- रंगोली ने तापसी को कहा कंगना की सस्ती कॉपी, समर्थन में आए अनुराग कश्यप पर भी किया वार

तापसी को 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर में कंगना की तारीफ न करने के लिए स्लैम करने के बाद आज रंगोली ने बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' ऋतिक को कंगना पर किए गए रिसेंट कमेंट की तीखी आलोचना की.
एक्टर के कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए रंगोली ने ट्वीट किया, 'ये देखो अंकल जी फिर शुरू हो गए, अरे चल भाई आगे बढ़, थोड़े-थोड़े दिनों बाद बेइज्जती की डोज की लत लग गई है शायद, तेरे लिए अब मेरे पास कोई डोज नहीं है, चल फूट यहां से.'

  • Yeh dekho uncle ji phir shuru ho gaye, arrey chal bhai aage badh, thode thode dinon baad baizzati ki dose ki lat lag gayi hai shayad, tere liye ab mere paas koi dose nahin hai, chal phoot yahan se 😁😁😁 pic.twitter.com/w93ZslFbYx

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अभिनेता ऋतिक ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में कंगना के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे अहसास हुआ है कि बुलीज को पेशेंस के साथ ट्रीट करना चाहिए और उनके साथ इंगेज नही होना चाहिए. अगर मैं लॉ का सहारा लेता हूं तो बुरा बन जाऊंगा, अगर फिल्म क्लैश से हटता हूं तो प्री-डिजाइन हो जाऊंगा, इसलिए मैंने इनसे अफेक्ट न होना सीख लिया है.'बता दें कि ऋतिक की फिल्म 'सुपर 30' 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

मुंबईः ट्विटर पर अभिनेत्री तापसी पन्नू को कंगना की 'सस्ती कॉपी' कहकर लताड़ने के बाद रंगोली ने अभिनेता ऋतिक रोशन को एक बार फिर से आड़े हाथों ले लिया है.
ऐसा लगता है कि रंगोली, ऋतिक या बॉलीवुड में किसी को भी रोस्ट करने का एक भी मौका छोड़ने के मूड में नहीं है. एक बार फिर से रंगोली ने एक्टर ऋतिक को स्लैम करते हुए बहुत ही तीखे शब्दों में चुप रहने को कहा है.

पढ़ें- रंगोली ने तापसी को कहा कंगना की सस्ती कॉपी, समर्थन में आए अनुराग कश्यप पर भी किया वार

तापसी को 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर में कंगना की तारीफ न करने के लिए स्लैम करने के बाद आज रंगोली ने बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' ऋतिक को कंगना पर किए गए रिसेंट कमेंट की तीखी आलोचना की.
एक्टर के कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए रंगोली ने ट्वीट किया, 'ये देखो अंकल जी फिर शुरू हो गए, अरे चल भाई आगे बढ़, थोड़े-थोड़े दिनों बाद बेइज्जती की डोज की लत लग गई है शायद, तेरे लिए अब मेरे पास कोई डोज नहीं है, चल फूट यहां से.'

  • Yeh dekho uncle ji phir shuru ho gaye, arrey chal bhai aage badh, thode thode dinon baad baizzati ki dose ki lat lag gayi hai shayad, tere liye ab mere paas koi dose nahin hai, chal phoot yahan se 😁😁😁 pic.twitter.com/w93ZslFbYx

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अभिनेता ऋतिक ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में कंगना के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे अहसास हुआ है कि बुलीज को पेशेंस के साथ ट्रीट करना चाहिए और उनके साथ इंगेज नही होना चाहिए. अगर मैं लॉ का सहारा लेता हूं तो बुरा बन जाऊंगा, अगर फिल्म क्लैश से हटता हूं तो प्री-डिजाइन हो जाऊंगा, इसलिए मैंने इनसे अफेक्ट न होना सीख लिया है.'बता दें कि ऋतिक की फिल्म 'सुपर 30' 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
Intro:Body:

मुंबईः ट्विटर पर अभिनेत्री तापसी पन्नू को कंगना की 'सस्ती कॉपी' कहकर लताड़ने के बाद रंगोली ने अभिनेता ऋतिक रोशन को एक बार फिर से आड़े हाथों ले लिया है.

ऐसा लगता है कि रंगोली, ऋतिक या बॉलीवुड में किसी को भी रोस्ट करने का एक भी मौका छोड़ने के मूड में नहीं है. एक बार फिर से रंगोली ने एक्टर ऋतिक को स्लैम करते हुए बहुत ही तीखे शब्दों में चुप रहने को कहा है.

तापसी को 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर में कंगना की तारीफ न करने के लिए स्लैम करने के बाद आज रंगोली ने बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' ऋतिक को कंगना पर किए गए रिसेंट कमेंट की तीखी आलोचना की.

एक्टर के कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए रंगोली ने ट्वीट किया, 'ये देखो अंकल जी फिर शुरू हो गए, अरे चल भाई आगे बढ़, थोड़े-थोड़े दिनों बाद बेइज्जती की डोज की लत लग गई है शायद, तेरे लिए अब मेरे पास कोई डोज नहीं है, चल फूट यहां से.'

अभिनेता ऋतिक ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में कंगना के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे अहसास हुआ है कि बुलीज को पेशेंस के साथ ट्रीट करना चाहिए और उनके साथ इंगेज नही होना चाहिए. अगर मैं लॉ का सहारा लेता हूं तो बुरा बन जाऊंगा, अगर फिल्म क्लैश से हटता हूं तो प्री-डिजाइन हो जाऊंगा, इसलिए मैंने इनसे अफेक्ट न होना सीख लिया है.'

बता दें कि ऋतिक की फिल्म 'सुपर 30' 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.