मुंबईः एक्टर रणबीर कपूर जो अक्सर आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप को लेकर न्यूज हेडलाइन्स में बने रहते हैं, उन्होंने दीपिका पादूकोण से अपने ब्रेक के बाद हुई कड़वी आलोचना के बारे में खुलकर बात की.
रणबीर ने मीडिया से कहा, 'इसने मुझे परेशान किया क्योंकि मेरे आसपास हू-हल्ला मचा हुआ था. हां, मैं अभिनेत्री के साथ रिलेशनशिप में था जिसके बारे में बहुत बातें हो चुकी हैं. आप जानते हैं, मैंने बस इन ग्लैमरेस अभिनेत्रियों के साथ काम करना शुरू किया, मेरा व्यवहार उनसे दोस्ताना था. एक्ट्रेस के साथ मेरा रिलेशनशिप काम नहीं किया, हमने ब्रेक अप कर लिया. लेकिन मुझे लगता है कि हम इतने मच्योर थे कि हम इसे सही तरीके से डील कर सकते थे. स्थिति में ऐसी कोई परेशानी नहीं थीं(रायता फैलाना).'
इसके अलावा अभिनेता ने यह भी बताया कि इस सबके बाद उन्होंने महसूस किया कि उनकी मां नीतू कपूर भी उनसे दूर होने लग गईं थीं.
अभिनेता ने बताया, 'ऐसा नहीं है कि मैं एक्टर हूं और मैं शादी कर लूंगा तो अपना स्टारडम खो दूंगा. अगर मुझे कोई लड़की मिलती है जिसे मैं बेहद प्यार करता हूं, तो मैं जरूर उससे शादी करना चाहूंगा क्योंकि मुझे अपने अंदर महसूस होता है कि मेरे पास अपनी बातें शेयर करने के लिए कोई नहीं हैं. अपनी मां के साथ भी नहीं.'
रणबीर ने कहा वह अपने इस फेज के दौरान बहुत अकेले थे और अपने मां-बाप से कनेक्ट करने की कोशिश कर रहे थे ताकि उनसे सबकुछ शेयर कर सकें.
पढ़ें- रानी मुखर्जी का मानना, 'मर्दानी फ्रेंचाइजी' करेगी सामाजिक मुद्दों का निपटान करेगी
सालों पहले, रणबीर से पूछा गया था कि क्या उनकी मां इस ब्रेक अप की वजह बनीं हैं, जिसके जवाब में एक्टर ने कहा था कि उनकी मां उनसे बहुत प्यार करती हैं और चाहती हैं कि वह अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जिएं. अभिनेता ने उनकी मां दीपिका को पसंद करतीं थीं और नीतू इस ब्रेकअप की वजह नहीं थीं.
अपने कमेंटेंट होने के बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा, 'मुझे लगता है एक इंसान के तौर पर मैं समझदार हो गया हूं. मैंने उस इंसान के साथ डेढ़ साल बिताए हैं और उसने मेरी समझदारी में इजाफा किया है. मैं उसके साथ बिताए अपने अनुभव को अच्छा मानता हूं क्योंकि उसने मुझे जिंदगी और कमेटमेंट के बारे में बहुत कुछ सिखाया है. आप ऐसे रिलेशनशिप के बाद कमेटमेंट की और ज्यादा इज्जत करते हैं. लेकिन मैं कमेटेमेंट फॉबिक नहीं हूं. मैं सचमें उस इंसान से नहीं मिला जिसके साथ मैं रहना चाहता था.'
वर्तमान स्थिति के बारे में बात करें तो, दीपिका रणवीर सिंह के साथ खुशी खुशी शादीशुदा हैं और अक्सर अपने बीच मौजूद गहरे प्यार का सबूत पोस्ट के जरिए जाहिर करते रहते हैं. रणबीर जो फिलहाल कथित तौर पर आलिया के साथ रिलेशनशिप में हैं वे खुशी के साथ अपना वक्त बिता रहे हैं.
वर्कफ्रंट पर, ऐसी खबरें हैं कि 'तमाशा' के बाद रणबीर कपूर और दीपिका एक बार फिर फिल्ममेकर लव रंजन की अगली फिल्म में साथ स्क्रीन पर नजर आ सकते हैं.