हैदराबाद : बॉलीवुड में इन दिनों वेकेशन सीजन चल रहा है. कोई जन्मदिन मनाने तो कोई न्यू ईयर सेलिब्रेशन मनाने मालदीव पहुंच रहा है. हाल ही में कुछ बॉलीवुड स्टार्स मालदीव से हॉलिडे मनाकर लौटे भी हैं, तो कई अभी भी मालदीव की टिकट कराकर निकल चुके हैं. इस बीच बॉलीवुड पर कोरोना वायरस का खतरा भी मंडरा रहा है. हाल ही में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा मालदीव में छुट्टी मनाकर आए थे और वहीं, कपल को करिश्मा कपूर की क्रिसमस पार्टी में देखा गया था. इधर, बुधवार को अर्जुन कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है और मलाइका अरोड़ा का कोरोना टेस्ट होना है. साल खत्म होने को है और कोरोना रह-रहकर स्टार्स में दशहत पैदा कर रहा है. बावजूद इसके कपल वेकेशन पर जाना नहीं छोड़ रहे हैं. बात करेंगे उन अनमैरिड कपल की, जो इस साल मालदीव में वेकेशन पर गए थे और उनकी जो अभी गए हुए हैं.
टाइगर-दिशा
दिशा पटानी ने हाल ही में बीच की तस्वीर शेयर की है. दिशा इन दिनों अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ क्वालिटी टाइम बिताने गई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों मालदीव में हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि दिशा रेड कलर के टू पीस में नजर आ रही हैं. साथ ही उनका ये स्टाइलिश पोज उनकी पिक्चर को परफेक्ट बना रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा क्या पोज है आपसे नजरें हट नहीं रहीं. वहीं उनके फैन ने कमेंट कर लिखा आपके जैसा कोई नहीं.
अर्जुन-मलाइका
इस साल मालदीव जाने वाले अनमैरिड कपल में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का भी नाम शामिल है. कपल ने मालदीव से अपनी तस्वीरें साझा की थी, जिसके बाद यह मान लिया गया था, अर्जुन-मलाइका अपने रिश्ते को एक कदम और आगे ले जा रहे हैं.
सिद्धार्थ-कियारा
वहीं, साल की शुरुआत में फिल्म 'शेरशाह' स्टारकास्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी मालदीव में छुट्टी मनाने पहुंचे थे. कथित कपल ने यहां से अपनी अलग-अलग तस्वीरें साझा की थी.
तारा सुतारिया-आदर जैन
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ ईयर-2' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया इस साल अपने 25वें जन्मदिन पर बॉयफ्रेंड आदर जैन संग मालदीव में सेलिब्रेशन करने पहुंची थीं. यहां से कपल की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
रणबीर-आलिया
वहीं, बुधवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. कपल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए निकला है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह कपल भी मालदीव के लिए रवाना हुआ है.
ये भी पढे़ं : Year Ender 2021 : रणवीर-दीपिका मालदीव निकले, इस साल इन 8 कपल ने भी किया यहां इन्जॉय