ETV Bharat / sitara

रामायण के रावण ने ट्विटर पर दी दस्तक, लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट - Ramayan arvind trivedi who played role of ravan

'रामायण' सीरियल में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने ट्विटर पर अकाउंट बनाया है. हालांकि यह वेरिफाईड नहीं है लेकिन इसे अरविंद त्रिवेदी का ओरिजनल अकाउंट बताया जा रहा है. जिसके बाद लोग ट्विटर पर हैशटैगरावणऑनट्विटर के साथ ट्वीट कर रहे हैं.

Ramayan arvind trivedi
Ramayan arvind trivedi
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:19 PM IST

मुंबई : रामानंद सागर के 'रामायण' सीरियल में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने ट्विटर पर अकाउंट बनाया है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनकी शुरुआत उनके साथी 'रामायण' के सह-कलाकार अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया द्वारा किए जाने के बाद हुई.

अरविंद के ट्विटर पर आने के बाद, प्रशंसक उत्साहित होकर उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं और प्रशंसा कर रहे हैं, जिसके बाद ट्विटर पर हैशटैगरावणऑनट्विटर ट्रेंड करना शुरू कर दिया.

हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस अकाउंट को अरविंद त्रिवेदी का अकाउंट बताया जा रहा है, जो कि वेरिफाईड नहीं है. हालांकि, अरविंद त्रिवेदी के नाम से कई और भी ट्विटर अकाउंट है, ऐसे में असली अकाउंट के बारे में बताया नहीं जा सकता है. अब लोग ट्विटर पर हैशटैगरावणऑनट्विटर के साथ ट्वीट कर रहे हैं.

इसमें लोग मजाक भी कर रहे हैं और अलग अलग मीम शेयर कर रहे हैं. कई लोग इसे अरुण गोविल से भी जोड़ रहे हैं, क्योंकि हाल ही में अरुण गोविल के ट्विटर अकाउंट को भी वेरिफाई किया गया है. दावा किया गया था कि अरुण गोविल ने भी हाल ही में ट्विटर जॉइन किया है, जिन्होंने रामायण में राम का किरदार निभाया था.

बता दें कि इस अरविंद वाली आईडी से एक ट्वीट भी किया गया, जिसमें लिखा गया है, "मेरे बच्चों आपके प्यार के कारण, मैं ट्विटर से जुड़ गया हूं. यह मेरी मूल आईडी है. जो कोई भी मेरा ट्वीट 18 अप्रैल को हैशटैगरावणऑनट्विटर के साथ रीट्वीट करेगा, मैं तुरंत उसे फॉलो करूंगा. जय श्री राम. ओम नम: शिवाय."

अरविंद ने प्यार जताने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करने के अलावा लोगों से घर पर रहने का भी आग्रह किया. वहीं इस अकाउंट के इंट्रो में लिखा है, '350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और श्रीराम के आशीर्वाद से रामायण में रावण का किरदार निभाया था. दसवीं लोकसभा सदस्य.'

मुंबई : रामानंद सागर के 'रामायण' सीरियल में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने ट्विटर पर अकाउंट बनाया है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनकी शुरुआत उनके साथी 'रामायण' के सह-कलाकार अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया द्वारा किए जाने के बाद हुई.

अरविंद के ट्विटर पर आने के बाद, प्रशंसक उत्साहित होकर उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं और प्रशंसा कर रहे हैं, जिसके बाद ट्विटर पर हैशटैगरावणऑनट्विटर ट्रेंड करना शुरू कर दिया.

हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस अकाउंट को अरविंद त्रिवेदी का अकाउंट बताया जा रहा है, जो कि वेरिफाईड नहीं है. हालांकि, अरविंद त्रिवेदी के नाम से कई और भी ट्विटर अकाउंट है, ऐसे में असली अकाउंट के बारे में बताया नहीं जा सकता है. अब लोग ट्विटर पर हैशटैगरावणऑनट्विटर के साथ ट्वीट कर रहे हैं.

इसमें लोग मजाक भी कर रहे हैं और अलग अलग मीम शेयर कर रहे हैं. कई लोग इसे अरुण गोविल से भी जोड़ रहे हैं, क्योंकि हाल ही में अरुण गोविल के ट्विटर अकाउंट को भी वेरिफाई किया गया है. दावा किया गया था कि अरुण गोविल ने भी हाल ही में ट्विटर जॉइन किया है, जिन्होंने रामायण में राम का किरदार निभाया था.

बता दें कि इस अरविंद वाली आईडी से एक ट्वीट भी किया गया, जिसमें लिखा गया है, "मेरे बच्चों आपके प्यार के कारण, मैं ट्विटर से जुड़ गया हूं. यह मेरी मूल आईडी है. जो कोई भी मेरा ट्वीट 18 अप्रैल को हैशटैगरावणऑनट्विटर के साथ रीट्वीट करेगा, मैं तुरंत उसे फॉलो करूंगा. जय श्री राम. ओम नम: शिवाय."

अरविंद ने प्यार जताने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करने के अलावा लोगों से घर पर रहने का भी आग्रह किया. वहीं इस अकाउंट के इंट्रो में लिखा है, '350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और श्रीराम के आशीर्वाद से रामायण में रावण का किरदार निभाया था. दसवीं लोकसभा सदस्य.'

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.