हैदराबाद : आगामी ओटीटी सीरीज का फर्स्ट लुक 'गन्स एंड गुलाब्स' शीर्षक से मंगलवार को जारी किया गया. सीरीज में बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव, साउथ अभिनेता दुलकर सलमान और आदर्श गौरव नजर आने वाले है.
![Guns & Gulaabs First Look](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14801621_t2.png)
नेटफ्लिक्स की मूल सीरीज, राज एंड डीके के बैनर, डी2आर फिल्म्स के तहत निर्मित की गई है, और यह दुनिया के मिसफिट्स से प्रेरित है. स्ट्रीमिंग दिग्गज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तीनों अभिनेताओं के चरित्र रूप को साझा किया. इस सीरीज में अभिनेता गुलशन देवैया और टीजे भानु भी केंद्रीय भूमिकाओं में नजर आएंगे.
![Guns & Gulaabs First Look](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14801621_t1.png)
'गन्स एंड गुलाब्स' अपराध, प्रेम और मासूमियत से भरपूर है, जो 90 के दशक के रोमांस को एक तेज-तर्रार क्राइम-थ्रिलर के साथ जोड़ती है, जबकि राज एंड डीके का ब्रांड ऑफ ह्यूमर इसे सहजता से पेश करती है.
![Guns & Gulaabs First Look](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14801621_t.png)
ये भी पढे़ं : KGF 2 Vs BEAST : थलापति विजय ने दी 'रॉकी भाई' को टक्कर, बॉक्स ऑफिस पर होगी भिड़ंत