मुंबई: साल 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' से सभी के दिलों पर छा जाने वाले अभिनेता राहुल रॉय जल्द ही एक नई फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं.
फिल्म का नाम है 'आगरा'. जिसका निर्देशन कन्नू बहल करने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में 'तितली' का निर्देशन किया था. वहीं फिल्म को यूडली फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा.
'आगरा' में राहुल के अलावा प्रियंका बोस, मोहित अग्रवाल, रुहानी शर्मा, विभा छिब्बर, सोनल झा और आंचल गोस्वामी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
बता दें कि राहुल रॉय छोटे पर्दे के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 1' के विनर रहे हैं.
'आगरा' के साथ बॉलीवुड कमबैक के लिए तैयार हैं राहुल रॉय - Rahul Roy comeback project
'आशिकी' फेम अभिनेता राहुल रॉय बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं. वह जल्द ही आगामी फिल्म 'आगरा' में नज़र आएंगे. फिल्म का निर्देशन 'तितली' को निर्देशित कर चुके कन्नू बहल करने वाले हैं.
!['आगरा' के साथ बॉलीवुड कमबैक के लिए तैयार हैं राहुल रॉय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3903219-703-3903219-1563696316188.jpg?imwidth=3840)
मुंबई: साल 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' से सभी के दिलों पर छा जाने वाले अभिनेता राहुल रॉय जल्द ही एक नई फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं.
फिल्म का नाम है 'आगरा'. जिसका निर्देशन कन्नू बहल करने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में 'तितली' का निर्देशन किया था. वहीं फिल्म को यूडली फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा.
'आगरा' में राहुल के अलावा प्रियंका बोस, मोहित अग्रवाल, रुहानी शर्मा, विभा छिब्बर, सोनल झा और आंचल गोस्वामी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
बता दें कि राहुल रॉय छोटे पर्दे के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 1' के विनर रहे हैं.
मुंबई: साल 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' से सभी के दिलों पर छा जाने वाले अभिनेता राहुल रॉय जल्द ही एक नई फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं.
फिल्म का नाम है 'आगरा'. जिसका निर्देशन कन्नू बहल करने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में 'तितली' का निर्देशन किया था. वहीं फिल्म को यूडली फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा.
'आगरा' में राहुल के अलावा प्रियंका बोस, मोहित अग्रवाल, रुहानी शर्मा, विभा छिब्बर, सोनल झा और आंचल गोस्वामी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
बता दें कि राहुल रॉय छोटे पर्दे के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 1' के विनर रहे हैं.
Conclusion: