मुंबईः अभिनेत्री राधिका मदान और सिंगर जसलीन रॉयल ने साथ मिलकर लता मंगेशकर के क्लासिक गाने 'लग जा गले' को री-क्रिएट किया है.
जसलीन ने नए गाने में अपनी आवाज दी है, तो राधिका ने म्यूजिक वाला पार्ट चुना और की-बोर्ड पर हाथ आजमाया.
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच ट्रैक कैसे बनाया गया, इसका अनुभव बताते हुए जसलीन कहती हैं, 'हमनें लग जा गले को चुना क्योंकि यह बहुत ही शानदार क्लासिक है और दशकों से लाखों लोगों का फेवरेट रहा है.'
उन्होंने आगे बताया, 'राधिका को बीच-बीच में की-बोर्ड बजाने में मजा आता है, और क्योंकि लॉकडाउन की वजह उसके पास खाली टाइम था और उसने अपने जैमिंग (म्यूजिक बजाना) की वीडियो भेजी. हमने फिर नोट्स साझा करने शुरू किए कि किस तरह हम ट्रैक का इंट्रोडक्शन वाला हिस्सा चाहते हैं. चूंकि यह एक एवरग्रीन क्लासिक है, हम साउंड के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहते थे.'
जसलीन बताती हैं, 'यहां तक कि हमने गाने का ऑर्गैनिक ऑर्गेनिक स्टाइल बरकरार रखने के लिए राधिका के गहने का इस्तेमाल किया, जो उसने 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग के दौरान जयपुर से खरीदा था. वीडियो के लिए हमने अपने-अपने तरीके से घरेलू कर्मचारियों की मदद ली और शूटिंग की, हम फाइनल एडिट के साथ तैयार थे.'
एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखना हमेशा से राधिका की बकेट लिस्ट (निश्चित काम करने की इच्छा) में था, और उन्हें 'लग जा गले' के नए वर्जन का हिस्सा बनने पर बेहद खुशी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
राधिका ने बताया, 'मैं म्यूजिक से प्यार करती हूं, और एक इंस्ट्रूमेंट सीखना हमेशा से मेरी बकेट लिस्ट में था. मैंने लॉकडाउन के दौरान पियानो सीखने का फैसला किया. मैं प्रैक्टिस कर रही थी और इस कला में परफेक्ट बनने की कोशिश कर रही थी. लग जा गले एक ऐसा गाना है जिससे मैं इस समय खुद को जोड़ सकती हूं. सब कुछ इतना अनिश्चित है कि आपको पता ही नहीं कि क्या होने वाला है. जसलीन में लॉकडाउन के दौरान मेरी तस्वीरें और वीडियो देखे, जो पियानो बजाने के थे. हमनें सोचा कि क्यों न कोलैब करें और कुछ मजेदार करें. उसके साथ काम करने में बहुत अच्छा लगा और वह बहुत मददगार थीं, मुझे पूरी रचना के दौरान गाइड किया.'
पढ़ें- अगर लड़का होतीं तो कैसी दिखतीं ये अभिनेत्रियाँ?
ओरिजिनल गाने को लता मंगेशकर ने 1964 में रिलीज हुई फिल्म 'वो कौन थी' के लिए गाया था. इसे मदन मोहन ने कंपोज किया था और इसके बोल राजा मेहदी अली खान के हैं. गानो को फिल्म में वेटरन अभिनेत्री साधना पर फिल्माया गया था.
(इनपुट- आईएएनएस)