ETV Bharat / sitara

Ukraine-Russia War पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा, ऐसे कर सकते हैं लोगों की मदद - Priyanka Chopra russia

प्रियंका चोपड़ा ने रूसी सेना के यूक्रेन पर मिसाइल हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया है कि इस भयावह स्थिति में यूक्रेन के लोगों की जान कैसे बचाई जा सकती है. गौरतलब है कि रूस ने 24 फरवरी से यूक्रेन पर हमला शुरू कर दिया है और राजधानी कीव समेत कई इलाकों पर मिसाइल बरसानी शुरू कर दी है.

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 1:09 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 1:24 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने रूसी सेना के यूक्रेन पर मिसाइल हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका ने इस बाबत शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस के पोस्ट में एक वीडियो भी है, जिसमें यूक्रेन में क्या हालात हैं और लोगों के मन में इस वक्त क्या चल रहा है यह सब दिखा रहा है. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया है कि इस भयावह स्थिति में यूक्रेन के लोगों की जान कैसे बचाई जा सकती है. गौरतलब है कि रूस ने 24 फरवरी से यूक्रेन पर हमला शुरू कर दिया है और राजधानी कीव समेत कई इलाकों पर मिसाइल बरसानी शुरू कर दी है.

'डर के साए में जी रहे यूक्रेन के लोग'

प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यूक्रेन में तहस-नहस होती जिंदगी का एक मार्मिक वीडियो शेयर कर लिखा है, 'यूक्रेन में सामने आ रहे हालात भयावह हैं. बेकसूर लोग अपने और अपने प्रियजनों के जीवन के लिए डर के साए में जी रहे हैं, जबकि तत्काल भविष्य की अनिश्चितता को नेविगेट करने की कोशिश कर रहे हैं'.

'ऐसे बच सकती हैं यूक्रेन के लोगों की जान'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'यह समझना मुश्किल है कि आधुनिक दुनिया में इतनी भयावह स्थिति तक कैसे बढ़ गई, लेकिन यह एक परिणामी क्षण है, जो दुनिया भर में गूंजने वाला है, इस युद्ध में बेगुनाह जिंदगियां रह रही हैं. वे बिल्कुल आपके और मेरे जैसे हैं, यूक्रेन के लोगों की सहायता करने के तरीके के बारे में मेरे बायो में लिंक पर अधिक जानकारी दी गई है'.

बता दें, प्रियंका चोपड़ा हाल ही में सरोगेसी से एक बच्चे की मां बनी हैं. इस वक्त वह अमेरिका में अपनी ससुराल में मदरहुड को इन्जॉय कर रही हैं.

ये भी पढे़ं : यूक्रेन पर रूसी हमले से बाल-बाल बचीं उर्वशी रौतेला, कई दिनों से चल रही थी शूटिंग

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने रूसी सेना के यूक्रेन पर मिसाइल हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका ने इस बाबत शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस के पोस्ट में एक वीडियो भी है, जिसमें यूक्रेन में क्या हालात हैं और लोगों के मन में इस वक्त क्या चल रहा है यह सब दिखा रहा है. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया है कि इस भयावह स्थिति में यूक्रेन के लोगों की जान कैसे बचाई जा सकती है. गौरतलब है कि रूस ने 24 फरवरी से यूक्रेन पर हमला शुरू कर दिया है और राजधानी कीव समेत कई इलाकों पर मिसाइल बरसानी शुरू कर दी है.

'डर के साए में जी रहे यूक्रेन के लोग'

प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यूक्रेन में तहस-नहस होती जिंदगी का एक मार्मिक वीडियो शेयर कर लिखा है, 'यूक्रेन में सामने आ रहे हालात भयावह हैं. बेकसूर लोग अपने और अपने प्रियजनों के जीवन के लिए डर के साए में जी रहे हैं, जबकि तत्काल भविष्य की अनिश्चितता को नेविगेट करने की कोशिश कर रहे हैं'.

'ऐसे बच सकती हैं यूक्रेन के लोगों की जान'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'यह समझना मुश्किल है कि आधुनिक दुनिया में इतनी भयावह स्थिति तक कैसे बढ़ गई, लेकिन यह एक परिणामी क्षण है, जो दुनिया भर में गूंजने वाला है, इस युद्ध में बेगुनाह जिंदगियां रह रही हैं. वे बिल्कुल आपके और मेरे जैसे हैं, यूक्रेन के लोगों की सहायता करने के तरीके के बारे में मेरे बायो में लिंक पर अधिक जानकारी दी गई है'.

बता दें, प्रियंका चोपड़ा हाल ही में सरोगेसी से एक बच्चे की मां बनी हैं. इस वक्त वह अमेरिका में अपनी ससुराल में मदरहुड को इन्जॉय कर रही हैं.

ये भी पढे़ं : यूक्रेन पर रूसी हमले से बाल-बाल बचीं उर्वशी रौतेला, कई दिनों से चल रही थी शूटिंग

Last Updated : Feb 25, 2022, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.