मुंबई : हॉलीवुड फिल्म 'द मैट्रिक्स रिजरेक्शन' में किरदार की अवधि को लेकर आलोचना का सामना कर रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने जवाब देते हुए उन्हें 'लघु दृष्टि' और 'छोटी सोच वाला' करार दिया है.
उल्लेखनीय है कि प्रियंका, लाना वाचोस्की निर्देशित फिल्म 'सती, एन एक्साइल्ड प्रोग्राम' में भी काम कर रही हैं. हाल में एशियन संडे टीवी को दिए साक्षात्कार में उनसे पूछा गया था कि उन्होंने इस फिल्म में क्यों काम किया, जबकि माना जा रहा है कि यह मुख्य भूमिका नहीं है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस पर प्रियंका ने कहा, 'मैं मानती हूं कि आप भी उसी स्थान से आते हैं जहां पर दक्षिण एशिया समुदाय के आने वाले लोग मुझसे पूछते हैं. यह छोटा किरदार है, यह मुख्य भूमिका नहीं है, आपने क्यों इसमें काम किया? वैसे मैं द मैट्रिक्स में बहुत ही दमदार भूमिका निभा रही हूं.'.
उन्होंने कहा, 'यहां तक बॉलीवुड में भी जिन फिल्मों को चुना, उन्हें भूमिका के आधार पर चुना और जरूरी नहीं कि वे हमेशा मुख्य किरदार हों. मुख्य भूमिका में कैरी एन्नी मोज है जो पिछले तीन ट्रिनिटी फिल्मों में मुख्य किरदार निभा रही हैं. आप उससे प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं और मेरा मानना है कि लघु दृष्टि और छोटी सोच वाले वैसा सोचते हैं'.
(भाषा)