मुंबई : बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे करने जा रही हैं.
इस दौरान अभिनेत्री ने एक बेहतरीन सफर तय किया है. देसी गर्ल से लेकर एक ग्लोबल आइकन बनने तक की उनकी जर्नी बेमिसाल रही है.
अब अपने खूबसूरत सफर के 20 साल पूरे होने पर प्रियंका इस मौके को कुछ खास अंदाज में सेलिब्रेट करने जा रही हैं.
इस बात की घोषणा उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर किया है. वीडियो में प्रियंका कह रही हैं कि इस इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर वह अब अपने करियर के 20 सबसे बड़े पल या कह लीजिए उन लम्हों को याद करने जा रही हैं जिनका उनकी जिंदगी पर काफी गहरा असर रहा है. इस वीडियो के साथ प्रियंका ने लोगों को खास संदेश भी दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वीडियो के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'ये जश्न का समय है. 2020 में मेरे इस इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसा कैसे हुआ पता नहीं. आप सभी का साथ मेरे साथ हमेशा रहा है. आइए मेरे साथ जुड़िए, मैं आपको अपना ये सफर दिखाना चाहती हूं.'
इस वीडियो को देख अभिनेत्री के फैंस में खुशी की लहर है. साथ ही फैंस कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इसके अलावा वह यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि आखिर प्रियंका अपने कौन से लम्हों को सभी के साथ शेयर करने जा रही हैं.
पढ़ें : शाल्मली ने जारी किया अपना पहला अंग्रेजी गाना 'रेगुलर'
बता दें, इससे पहले भी प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया था. उनके 20 साल पूरे होने पर एक ऐसी वीडियो तैयार की गई थी, जहां उनके मिस वर्ल्ड से लेकर हॉलीवुड तक की जर्नी को खूबसूरती से दिखाया गया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन के साथ मल्टी मिलियन डॉलर डील साइन की है. वह अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल के जरिए अमेजन संग बढ़िया कंटेंट बनाने जा रही हैं.