ETV Bharat / sitara

प्रिया बापट ने पूरी की वेब शो 'आनी के हवा' की शूटिंग - आनी के हवा

अभिनेत्री प्रिया बापट ने मराठी वेब शो 'आनी के हवा' के तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है. कोरोना काल में हुई शूटिंग को लेकर उन्होंने बात की है.

Priya Bapat
Priya Bapat
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 7:26 AM IST

मुंबई : अभिनेत्री प्रिया बापट जल्द ही मराठी वेब शो 'आनी के हवा' के तीसरे सीजन में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने कड़ी सावधानियों के बीच शो के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है.

अभिनेत्री का कहना है कि कड़ी सावधानियों के बीच शूटिंग करना आसान नहीं था और किसी ने भी सेट पर इसे हल्के में नहीं लिया.

पढ़ें :- अक्षय ने शुरू की 'रक्षा बंधन' की शूटिंग, बहन अल्का को समर्पित की फिल्म

प्रिया कहती हैं, शूटिंग करना काफी मुश्किल रहा. महामारी की दूसरी लहर बेहद भयावह रही इसलिए हमने सीरीज की शूटिंग के दौरान खूब सावधानियां बरतीं. क्रू के सभी सदस्यों ने समय-समय पर अपना टेस्ट कराया. सिर्फ मेकअप और शूट के दौरान के वक्त को छोड़कर हम हमेशा डबल मास्क पहनकर रहे. लेकिन अब हमें और भी चौकन्ना रहना है. काम पर जाना जरूरी है, क्योंकि कई लोगों की आजीविका इसी पर निर्भर है. हम लगातार परीक्षण, स्वच्छता के साथ हर प्रोटोकॉल के प्रति बेहद सतर्क रहे.

(आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री प्रिया बापट जल्द ही मराठी वेब शो 'आनी के हवा' के तीसरे सीजन में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने कड़ी सावधानियों के बीच शो के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है.

अभिनेत्री का कहना है कि कड़ी सावधानियों के बीच शूटिंग करना आसान नहीं था और किसी ने भी सेट पर इसे हल्के में नहीं लिया.

पढ़ें :- अक्षय ने शुरू की 'रक्षा बंधन' की शूटिंग, बहन अल्का को समर्पित की फिल्म

प्रिया कहती हैं, शूटिंग करना काफी मुश्किल रहा. महामारी की दूसरी लहर बेहद भयावह रही इसलिए हमने सीरीज की शूटिंग के दौरान खूब सावधानियां बरतीं. क्रू के सभी सदस्यों ने समय-समय पर अपना टेस्ट कराया. सिर्फ मेकअप और शूट के दौरान के वक्त को छोड़कर हम हमेशा डबल मास्क पहनकर रहे. लेकिन अब हमें और भी चौकन्ना रहना है. काम पर जाना जरूरी है, क्योंकि कई लोगों की आजीविका इसी पर निर्भर है. हम लगातार परीक्षण, स्वच्छता के साथ हर प्रोटोकॉल के प्रति बेहद सतर्क रहे.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.