ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड ड्रग केस : कंगना के सपोर्ट में आए प्रसून जोशी, बोले- 'वह सच बोल रही हैं' - Prasoon Joshi backs Kangana Ranaut

फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे ड्रग्स विवाद में अभिनेत्री कंगना रनौत ने कई बड़े सितारों के ऊपर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था. जिसके बाद कई सितारे कंगना के विरोध में भी आए. इसी बीच (सेंसर बोर्ड) के चेयरमैन और गीतकार प्रसून जोशी, कंगना के समर्थन में आए. उन्होंने कहा, कंगना अपना सच बोल रही हैं और उसे महत्वहीन नहीं मानना चाहिए.

Prasoon Joshi backs Kangana Ranaut on the Bollywood drug row
बॉलीवुड ड्रग मामला : कंगना के सपोर्ट में आए प्रसून जोशी, बोले- 'वह सच बोल रही हैं'
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 1:51 PM IST

मुंबई : इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाकी से देने वाले बयानों के चलते काफी सुर्खियों में हैं. वर्तमान समय में फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे ड्रग्स के विवाद में कंगना ने कई बड़े सितारों के ऊपर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था.

वहीं इसके अलावा कंगना का महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना के साथ भी विवाद चल रहा है.

इसी बीच अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) के चेयरमैन और गीतकार प्रसून जोशी कंगना रनौत के सपोर्ट में आगे आए हैं.

एक लीडिंग पोर्टल के साथ बातचीत में प्रसून ने कंगना का समर्थन करते हुए कहा, कुछ बेहतरीन काम करने वाली फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करना गलत है. कंगना अपना सच बोल रही हैं और महत्वहीन नहीं मानना चाहिए.

बता दें, कंगना ने आरोप लगाया था कि बॉलीवुड में 99 प्रतिशत लोग ड्रग एडिक्ट हैं, जिसमें कई सुपरस्टार्स भी शामिल हैं.

कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ लोगों का नाम लेकर भी कहा था कि इन लोगों का ड्रग टेस्ट कराना चाहिए.

कंगना के इन सारे बयानों को लेकर कई बड़े सेलेब्स ने उनका विरोध किया तो कुछ उनके समर्थन में आ रहे हैं.

कंगना के इस बयान पर जया बच्चन ने संसद में तीखी प्रतिक्रिया जताई थी जिसके बाद उनके सपोर्ट में कई सिलेब्रिटीज आगे आए थे.

पढ़ें : आम आदमी ही नहीं सितारों को भी कंगाल कर रहा कोरोना

मालूम हो कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती, शौविक, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत सहित कई ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा एनसीबी ने सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर जैसे कलाकारों से पूछताछ भी की थी.

वहीं यह भी आशंका जताई जा रही है कि अभी कुछ और बड़े सितारों के नाम इस मामले में सामने आ सकते हैं.

मुंबई : इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाकी से देने वाले बयानों के चलते काफी सुर्खियों में हैं. वर्तमान समय में फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे ड्रग्स के विवाद में कंगना ने कई बड़े सितारों के ऊपर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था.

वहीं इसके अलावा कंगना का महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना के साथ भी विवाद चल रहा है.

इसी बीच अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) के चेयरमैन और गीतकार प्रसून जोशी कंगना रनौत के सपोर्ट में आगे आए हैं.

एक लीडिंग पोर्टल के साथ बातचीत में प्रसून ने कंगना का समर्थन करते हुए कहा, कुछ बेहतरीन काम करने वाली फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करना गलत है. कंगना अपना सच बोल रही हैं और महत्वहीन नहीं मानना चाहिए.

बता दें, कंगना ने आरोप लगाया था कि बॉलीवुड में 99 प्रतिशत लोग ड्रग एडिक्ट हैं, जिसमें कई सुपरस्टार्स भी शामिल हैं.

कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ लोगों का नाम लेकर भी कहा था कि इन लोगों का ड्रग टेस्ट कराना चाहिए.

कंगना के इन सारे बयानों को लेकर कई बड़े सेलेब्स ने उनका विरोध किया तो कुछ उनके समर्थन में आ रहे हैं.

कंगना के इस बयान पर जया बच्चन ने संसद में तीखी प्रतिक्रिया जताई थी जिसके बाद उनके सपोर्ट में कई सिलेब्रिटीज आगे आए थे.

पढ़ें : आम आदमी ही नहीं सितारों को भी कंगाल कर रहा कोरोना

मालूम हो कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती, शौविक, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत सहित कई ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा एनसीबी ने सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर जैसे कलाकारों से पूछताछ भी की थी.

वहीं यह भी आशंका जताई जा रही है कि अभी कुछ और बड़े सितारों के नाम इस मामले में सामने आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.