वॉशिंगटनः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन, ग्लोबल सिटीजन और संगीतकार लेडी गागा को वर्चुअल कॉन्सर्ट 'वन वर्ल्डः टुएदर एट होम' की कामयाबी पर सराहा. इस कॉन्सर्ट की बदौलत कोविड-19 रिलीफ फंड में 127 मिलियन यूएस डॉलर का योगदान बढ़ा.
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं पिछली रात वन वर्ल्ड #टूगेदरएटहोम का हिस्सा बनकर काफी सम्मानित हूं. शुक्रिया @glblctzn और @ladygaga आपकी रचनात्मकता और इंसानियत के लिए, और कोविड-19 रिलीफ के लिए 127.9 मिलियन यूएस डॉलर का फंड जुटा पाने के लिए मुबारकबाद.'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'बाहर मौजूद सभी हेल्थकेयर वर्कर्स, कामगार और सभी जो इस मुश्किल वक्त में काम कर रहे हैं... शुक्रिया रोजाना हमारे लिए लड़ने के लिए. शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया... इंसानियत हमेशा कर्जदार रहेगी.'
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी परफॉरमेंस का वीडियो भी साझा किया. खुद के अलावा उन्होंने कुछ अन्य परफॉरमेंसेस भी साझा की जिनमें लेडी गागा का नाम भी शामिल है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन और ग्लोबल सिटिजन द्वारा मिलकर शुरू किए गए फंडरेजर कॉन्सर्ट की शुरूआत लेडी गागा ने की जिसमें शाहरुख खान भी शामिल हुए थे.
दुनिया भर के 70 आर्टिस्टों ने इस वर्चुअल कॉन्सर्ट मे सहयोग दिया है ताकि इस महामारी से लड़ने में कुछ मदद हो सके. एसआके, प्रियंका, गागा के अलावा एल्टन, लिज्जो, जेनिफर लोपेज, मैडोना, सेलीन डियोन और रोलिंग स्टोन्स कुछ और प्रमुख नाम है.
पढ़ें- माधुरी-विद्या हुईं खास पहल में शामिल, बोले- घरेलू हिंसा पर लगाओ 'लॉकडाउन'
इस शो को मोस्ट पॉपुलर जिमी किमेल, जिम्मी फैलन और स्टीफन कोल्बर्ट ने होस्ट किया था.
इनपुट्स- एएनआई