मुंबई : फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
हालांकि शिकायत दर्ज कराने के लिए वह सोमवार रात ओशिवारा पुलिस स्टेशन गई थीं. लेकिन वहां कोई महिला अधिकारी ना होने की वजह से वह शिकायत नहीं दर्ज करा सकीं.
इस बारे में पायल के वकील नितिन सातपूते ने जानकारी दी. उन्होंने कहा, "बयान दर्ज करने के लिए कोई महिला अधिकारी नहीं थी. पुलिस स्टेशन का क्षेत्राधिकार भी तय नहीं हो पा रहा था क्योंकि घटना वर्सोवा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई थी."
लेकिन पायल आज यानी मंगलवार को अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी.
गौरतलब है कि एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पायल ने दावा किया है कि अनुराग ने उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी.
पढ़ें : सुशांत मामला : एनसीबी ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा को किया तलब
पायल के आरोपों को लेकर हमेशा की तरह इस बार भी बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है. कई सेलेब्स ने पायल द्वारा अनुराग पर लगाए गए आरोपों पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं अनुराग के सपोर्ट में भी कुछ सितारे आए हैं. अनुराग कश्यप ने पायल के आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताया है.