ETV Bharat / sitara

अनुराग कश्यप के खिलाफ आज FIR दर्ज कराएंगी पायल घोष - Payal Ghosh complaint against director Anurag Kashyap

अभिनेत्री पायल घोष आज निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करा सकती हैं. हालांकि शिकायत दर्ज कराने के लिए वह सोमवार रात ओशिवारा पुलिस स्टेशन गई थीं. हालांकि, वहां कोई महिला अधिकारी ना होने की वजह से वह शिकायत नहीं दर्ज करा सकीं. लेकिन आज यानी मंगलवार को वह अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी.

Payal Ghosh complaint against director Anurag Kashyap Today
अनुराग के खिलाफ आज पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगी पायल
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 2:19 PM IST

मुंबई : फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

हालांकि शिकायत दर्ज कराने के लिए वह सोमवार रात ओशिवारा पुलिस स्टेशन गई थीं. लेकिन वहां कोई महिला अधिकारी ना होने की वजह से वह शिकायत नहीं दर्ज करा सकीं.

इस बारे में पायल के वकील नितिन सातपूते ने जानकारी दी. उन्होंने कहा, "बयान दर्ज करने के लिए कोई महिला अधिकारी नहीं थी. पुलिस स्टेशन का क्षेत्राधिकार भी तय नहीं हो पा रहा था क्योंकि घटना वर्सोवा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई थी."

अनुराग के खिलाफ आज पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगी पायल

लेकिन पायल आज यानी मंगलवार को अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी.

गौरतलब है कि एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पायल ने दावा किया है कि अनुराग ने उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी.

पढ़ें : सुशांत मामला : एनसीबी ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा को किया तलब

पायल के आरोपों को लेकर हमेशा की तरह इस बार भी बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है. कई सेलेब्स ने पायल द्वारा अनुराग पर लगाए गए आरोपों पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं अनुराग के सपोर्ट में भी कुछ सितारे आए हैं. अनुराग कश्यप ने पायल के आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताया है.

मुंबई : फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

हालांकि शिकायत दर्ज कराने के लिए वह सोमवार रात ओशिवारा पुलिस स्टेशन गई थीं. लेकिन वहां कोई महिला अधिकारी ना होने की वजह से वह शिकायत नहीं दर्ज करा सकीं.

इस बारे में पायल के वकील नितिन सातपूते ने जानकारी दी. उन्होंने कहा, "बयान दर्ज करने के लिए कोई महिला अधिकारी नहीं थी. पुलिस स्टेशन का क्षेत्राधिकार भी तय नहीं हो पा रहा था क्योंकि घटना वर्सोवा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई थी."

अनुराग के खिलाफ आज पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगी पायल

लेकिन पायल आज यानी मंगलवार को अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी.

गौरतलब है कि एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पायल ने दावा किया है कि अनुराग ने उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी.

पढ़ें : सुशांत मामला : एनसीबी ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा को किया तलब

पायल के आरोपों को लेकर हमेशा की तरह इस बार भी बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है. कई सेलेब्स ने पायल द्वारा अनुराग पर लगाए गए आरोपों पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं अनुराग के सपोर्ट में भी कुछ सितारे आए हैं. अनुराग कश्यप ने पायल के आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.