ETV Bharat / sitara

परिणीति चोपड़ा की इस साल पक्की हो जाएगी शादी? करण जौहर ने किया खुलासा - Parineeti wedding

अब करण जौहर ने परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. करण जौहर ने कहा है कि इस साल परिणीति चोपड़ा की शादी हो जाएगी. करण जौहर ने परिणीति को शादी के लिए कई लड़के भी दिखाएं हैं और कहा कि जो मिल रहा है शादी कर लो.

Parineeti Chopra
परिणीति चोपड़ा
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 7:54 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस हैं जिनके हाथ पीले होने बाकी हैं. इनमें से एक नाम एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा. अब सवाल है कि परिणीति चोपड़ा कब शादी करेंगी. अब करण जौहर ने परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. करण जौहर ने कहा है कि इस साल परिणीति चोपड़ा की शादी हो जाएगी. करण जौहर ने परिणीति को शादी के लिए कई लड़के भी दिखाएं हैं और कहा कि जो मिल रहा है शादी कर लो.

दरअसल, करण जौहर ने यह सारी बातें एक शो में कही है. बता दें, परिणीति चोपड़ा जल्द ही रियलिटी शो 'हुनरबाज' (Hunarbaaz) बतौर जज नजर आएंगी. शो में एक्ट्रेस के साथ करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती भी जज होंगे.

चैनल ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में करण जौहर कह रहे हैं, 'मैं कपल के लिए बहुत लकी हूं. काफी मैच मेकिंग किया है और सक्सेसफुल भी रहा हूं.' इस पर परिणीति ने कहा, 'मेरा तो कभी मैच मेकिंग किया नहीं तुमने.' जवाब में करण कहते हैं, 'आगे-आगे देखो होता है क्या. तुम्हारा भी इसी साल हो जाएगा पक्का.'

इतने में शो की होस्ट भारती सिंह बोल पड़ती हैं. भारती ने कहा, 'परी चाहती हैं कि कलर्स वाले कहीं उनका रिश्ता बना दें.' फिर शो के कंटेस्टेंट से परिणीति चोपड़ा की मैचिंग की जाती है. एक कंटेस्टेंट करण कहते है, 'मैं आज तुम्हें दावे के साथ ये कह सकता हूं कि तुम आज यहां से सिंगल घर नहीं जाओगी.'

शो हुनरबाज के वीडियो को कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'परिणीति के मैचमेकर बने करण, क्या ढूंढ पाएंगे वो उनका द वन. बता दें शो हुनरबाज 22 जनवरी से हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे कलर्स पर शुरू होने जा रहा है.

परिणीति इन दिनों सूरज बड़जात्या की फिल्म 'उंचाई' से चर्चा में हैं. फिल्म की स्टारकास्ट अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेजॉन्गपा हैं. वहीं, परिणीति संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' में भी नजर आएंगी. फिल्म में वह रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल संग होंगी.

ये भी पढे़ं : अनन्या पांडे ने बीच पर दिखाई दिलकश अदाएं, समंदर में उतर बढ़ाया टेंपरेचर

हैदराबाद : बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस हैं जिनके हाथ पीले होने बाकी हैं. इनमें से एक नाम एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा. अब सवाल है कि परिणीति चोपड़ा कब शादी करेंगी. अब करण जौहर ने परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. करण जौहर ने कहा है कि इस साल परिणीति चोपड़ा की शादी हो जाएगी. करण जौहर ने परिणीति को शादी के लिए कई लड़के भी दिखाएं हैं और कहा कि जो मिल रहा है शादी कर लो.

दरअसल, करण जौहर ने यह सारी बातें एक शो में कही है. बता दें, परिणीति चोपड़ा जल्द ही रियलिटी शो 'हुनरबाज' (Hunarbaaz) बतौर जज नजर आएंगी. शो में एक्ट्रेस के साथ करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती भी जज होंगे.

चैनल ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में करण जौहर कह रहे हैं, 'मैं कपल के लिए बहुत लकी हूं. काफी मैच मेकिंग किया है और सक्सेसफुल भी रहा हूं.' इस पर परिणीति ने कहा, 'मेरा तो कभी मैच मेकिंग किया नहीं तुमने.' जवाब में करण कहते हैं, 'आगे-आगे देखो होता है क्या. तुम्हारा भी इसी साल हो जाएगा पक्का.'

इतने में शो की होस्ट भारती सिंह बोल पड़ती हैं. भारती ने कहा, 'परी चाहती हैं कि कलर्स वाले कहीं उनका रिश्ता बना दें.' फिर शो के कंटेस्टेंट से परिणीति चोपड़ा की मैचिंग की जाती है. एक कंटेस्टेंट करण कहते है, 'मैं आज तुम्हें दावे के साथ ये कह सकता हूं कि तुम आज यहां से सिंगल घर नहीं जाओगी.'

शो हुनरबाज के वीडियो को कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'परिणीति के मैचमेकर बने करण, क्या ढूंढ पाएंगे वो उनका द वन. बता दें शो हुनरबाज 22 जनवरी से हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे कलर्स पर शुरू होने जा रहा है.

परिणीति इन दिनों सूरज बड़जात्या की फिल्म 'उंचाई' से चर्चा में हैं. फिल्म की स्टारकास्ट अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेजॉन्गपा हैं. वहीं, परिणीति संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' में भी नजर आएंगी. फिल्म में वह रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल संग होंगी.

ये भी पढे़ं : अनन्या पांडे ने बीच पर दिखाई दिलकश अदाएं, समंदर में उतर बढ़ाया टेंपरेचर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.