ETV Bharat / sitara

पापोन ने जगजीत सिंह की 80वीं जयंती पर दी संगीतमय श्रद्धांजलि - Bollywood news latest

दिवंगत गजल गायक जगजीत सिंह की 80वीं जयंती के अवसर पर गायक पापोन ने उनके गजल के संस्करण 'दोस्त बन बन' के विमोचन के द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की. पापोन के संस्करण को कवि सईद राही ने लिखा है.

Papon pays musical tribute on 80th birth anniversary of Jagjit Singh
पापोन ने जगजीत सिंह की 80 वीं जयंती पर दी संगीतमय श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 10:48 PM IST

मुंबई : जगजीत सिंह की 80वीं जयंती पर गायक पापोन ने उनके गजल के संस्करण 'दोस्त बन बन' के विमोचन के द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की. पापोन के संस्करण को कवि सईद राही ने लिखा है.

पापोन ने कहा, 'जगजीत सिंह जी का मुझ पर बहुत बड़ा प्रभाव रहा है, क्योंकि दस साल की उम्र में मेरा उनके संगीत से परिचय हुआ था. उनके गीत भावपूर्ण हैं और उनकी गायन शैली ने गजलों को एक अलग पहचान दी है.'

पढ़ें - तापसी पन्नू ने फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' को लेकर कही ये बात..

उन्होंने कहा, 'उनकी गजलें भारतीय संगीत के रत्न हैं और मुझे खुशी है कि 'दोस्त बन बन के' को प्रस्तुत करके मैं स्वर्गीय का जश्न मनाऊंगा. मैं यह गीत उन्हें और उनके प्रशंसकों को समर्पित करता हूं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं उनकी संगीत विरासत के साथ हमें छोड़ने के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं.'

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : जगजीत सिंह की 80वीं जयंती पर गायक पापोन ने उनके गजल के संस्करण 'दोस्त बन बन' के विमोचन के द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की. पापोन के संस्करण को कवि सईद राही ने लिखा है.

पापोन ने कहा, 'जगजीत सिंह जी का मुझ पर बहुत बड़ा प्रभाव रहा है, क्योंकि दस साल की उम्र में मेरा उनके संगीत से परिचय हुआ था. उनके गीत भावपूर्ण हैं और उनकी गायन शैली ने गजलों को एक अलग पहचान दी है.'

पढ़ें - तापसी पन्नू ने फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' को लेकर कही ये बात..

उन्होंने कहा, 'उनकी गजलें भारतीय संगीत के रत्न हैं और मुझे खुशी है कि 'दोस्त बन बन के' को प्रस्तुत करके मैं स्वर्गीय का जश्न मनाऊंगा. मैं यह गीत उन्हें और उनके प्रशंसकों को समर्पित करता हूं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं उनकी संगीत विरासत के साथ हमें छोड़ने के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.