ETV Bharat / sitara

वर्चुअल कॉन्सर्ट के जरिए सकारात्मकता फैलाने को लेकर उत्साहित हैं पापोन - Papon

सिंगर पापोन 'बिहू' पर्व के लिए एक विशेष तीन दिवसीय वर्चुअल कॉन्सर्ट आयोजित कर रहे हैं. उन्होंने इसका जश्न मनाने के लिए खासकर असम के लोगों को समर्पित एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट का आयोजन किया है ताकि लोग घर में रहने के दौरान सकारात्मक बने रहें.

Papon excited spread positivity through virtual cncerts
वर्चुअल कॉन्सर्ट के जरिए सकारात्मकता फैलाने को लेकर उत्साहित हैं पापोन
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:21 PM IST

मुंबई : गायक पापोन 'बिहू' पर्व के लिए एक विशेष तीन दिवसीय वर्चुअल कॉन्सर्ट आयोजित कर रहे हैं और उनका कहना है कि यह सकारात्मकता फैलाने और लोगों को एक साथ लाने का प्रयास है.

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच पापोन बिहू पर्व कोवर्चुअल तरीके से मनाने की योजना के साथ आए हैं. उन्होंने इसका जश्न मनाने के लिए खासकर असम के लोगों को समर्पित एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट का आयोजन किया है ताकि लोग घर में रहने के दौरान सकारात्मक बने रहें. गायक जिनका असली नाम अंगराग महंता है, असम के गुवाहाटी के रहने वाले हैं.

गायक 14,15 और 16 अप्रैल को शम 6.30 बजे फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाइव होंगे. हर दिन वह विभिन्न आसामी गीत गाएंगे और दर्शकों के अनुरोध को स्वीकार करेंगे. उनके साथ बॉलीवुड के कुछ मशहूर गायक और असम के लोकगीत उद्योग सेजुड़े लोग भी होंगे.

पापोन ने कहा, "दुर्भाग्य से इस साल असम के और दुनियाभर में रहने वाले असमी लोग पर्व मनाने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे, तो मैंने सोचा कि क्यों न डिजिटल माध्यम के इस्तेमाल से जश्नको मनाया जाए."

उन्होंने कहा, "पर्व को समर्पित यह लाइव कॉन्सर्ट सकारात्मकता फैलाने और वर्चुअल तौर पर लोगों को एक साथ लाने के लिए है. 15 अप्रैल को लाइव सेशन के दौरान मेरे दोस्त भी मेरे साथ शामिल होंगे."

पढ़ें- आयुष्मान ने पियानो पर बजाया शो 'मनी हीस्ट' का ट्रैक 'बेला सियाओ'

पापोन को रोमांटिक गानों जैसे 'मोह मोह के धागे', 'क्यों' और 'हमनवा' के लिए जाना जाता है.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : गायक पापोन 'बिहू' पर्व के लिए एक विशेष तीन दिवसीय वर्चुअल कॉन्सर्ट आयोजित कर रहे हैं और उनका कहना है कि यह सकारात्मकता फैलाने और लोगों को एक साथ लाने का प्रयास है.

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच पापोन बिहू पर्व कोवर्चुअल तरीके से मनाने की योजना के साथ आए हैं. उन्होंने इसका जश्न मनाने के लिए खासकर असम के लोगों को समर्पित एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट का आयोजन किया है ताकि लोग घर में रहने के दौरान सकारात्मक बने रहें. गायक जिनका असली नाम अंगराग महंता है, असम के गुवाहाटी के रहने वाले हैं.

गायक 14,15 और 16 अप्रैल को शम 6.30 बजे फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाइव होंगे. हर दिन वह विभिन्न आसामी गीत गाएंगे और दर्शकों के अनुरोध को स्वीकार करेंगे. उनके साथ बॉलीवुड के कुछ मशहूर गायक और असम के लोकगीत उद्योग सेजुड़े लोग भी होंगे.

पापोन ने कहा, "दुर्भाग्य से इस साल असम के और दुनियाभर में रहने वाले असमी लोग पर्व मनाने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे, तो मैंने सोचा कि क्यों न डिजिटल माध्यम के इस्तेमाल से जश्नको मनाया जाए."

उन्होंने कहा, "पर्व को समर्पित यह लाइव कॉन्सर्ट सकारात्मकता फैलाने और वर्चुअल तौर पर लोगों को एक साथ लाने के लिए है. 15 अप्रैल को लाइव सेशन के दौरान मेरे दोस्त भी मेरे साथ शामिल होंगे."

पढ़ें- आयुष्मान ने पियानो पर बजाया शो 'मनी हीस्ट' का ट्रैक 'बेला सियाओ'

पापोन को रोमांटिक गानों जैसे 'मोह मोह के धागे', 'क्यों' और 'हमनवा' के लिए जाना जाता है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.