ETV Bharat / sitara

वेब सीरीज 'काली 2' के एक्शन सीन को लेकर उत्साहित हैं पाओली दाम - Paoli dam

अभिनेत्री पाओली दाम को एक्शन सीन करना बहुत पसंद है. जिसके कारण वह अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'काली 2' के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. जो एक्शन से भरपूर एक थ्रिलर है और जिसके कारण अभिनेत्री बहुत खुश हैं.

Paoli dam pumped about turning action star
वेब सीरीज 'काली 2' के एक्शन सीन को लेकर उत्साहित हैं पाओली दाम
author img

By

Published : May 8, 2020, 1:48 PM IST

मुंबई : बंगाली अभिनेत्री पाओली दाम को फिलहाल अपने द्विभाषी वेब सीरीज 'काली 2' के नए सीजन का इंतजार है.

उनका कहना है कि यह शो महिलाओं के प्रति एक श्रद्धांजलि है और उन्हें शो में मौजूद सभी एक्शन सीन्स को करने में बहुत मजा आया. शो के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है. पाओली इस बारे में कहती हैं, "इस दुनिया में हर किसी की सच्चाई की एक जगह है और 'काली 2' लोगों को उनकीसच्चाई के लिए लड़ने की ताकत व दृढ़ता दिखाएंगी.

यह शो नारीत्व के प्रति एकश्रद्धांजलि है और काली की आंखों से उनकी शक्ति व प्रकृति का जश्न है. यह एक्शन से भरपूर एक थ्रिलर है और मैं इन्हीं एक्शन सीन्स के चलते बेहद खुश हूं."

पाओली इसमें एक मां के किरदार में हैं, जो अपनी ताकत व दृढ़ता के लिए जानी जाती हैं और अपने बेटे के लिए सभी बाधाओं को पार करती हैं.

पहले सीजन को बंगाली भाषा में फिल्माया गया था. दूसरा सीजन रोहन घोष और अरित्रा सेन द्वारा रचित व निर्देशित है, जिसमें राहुल बनर्जी, चंदन रॉय सान्याल, अभिषेक बनर्जी और विद्या मालवडे सहित कई और कलाकार हैं.

पाओली आगे कहती हैं, "हमने बंगाली और हिंदी दोनों भाषाओं में इस बार शूटिंग की है, जिसका अनुभव मेरे व मेरे सह-कलाकारों के लिए गजब का रहा."

पढ़ें- सलमान के फार्महाउस पर जैकलीन यूं बिता रही हैं लॉकडाउन, बनाई खूबसूरत फिल्म

'काली 2' ओटटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 29 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : बंगाली अभिनेत्री पाओली दाम को फिलहाल अपने द्विभाषी वेब सीरीज 'काली 2' के नए सीजन का इंतजार है.

उनका कहना है कि यह शो महिलाओं के प्रति एक श्रद्धांजलि है और उन्हें शो में मौजूद सभी एक्शन सीन्स को करने में बहुत मजा आया. शो के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है. पाओली इस बारे में कहती हैं, "इस दुनिया में हर किसी की सच्चाई की एक जगह है और 'काली 2' लोगों को उनकीसच्चाई के लिए लड़ने की ताकत व दृढ़ता दिखाएंगी.

यह शो नारीत्व के प्रति एकश्रद्धांजलि है और काली की आंखों से उनकी शक्ति व प्रकृति का जश्न है. यह एक्शन से भरपूर एक थ्रिलर है और मैं इन्हीं एक्शन सीन्स के चलते बेहद खुश हूं."

पाओली इसमें एक मां के किरदार में हैं, जो अपनी ताकत व दृढ़ता के लिए जानी जाती हैं और अपने बेटे के लिए सभी बाधाओं को पार करती हैं.

पहले सीजन को बंगाली भाषा में फिल्माया गया था. दूसरा सीजन रोहन घोष और अरित्रा सेन द्वारा रचित व निर्देशित है, जिसमें राहुल बनर्जी, चंदन रॉय सान्याल, अभिषेक बनर्जी और विद्या मालवडे सहित कई और कलाकार हैं.

पाओली आगे कहती हैं, "हमने बंगाली और हिंदी दोनों भाषाओं में इस बार शूटिंग की है, जिसका अनुभव मेरे व मेरे सह-कलाकारों के लिए गजब का रहा."

पढ़ें- सलमान के फार्महाउस पर जैकलीन यूं बिता रही हैं लॉकडाउन, बनाई खूबसूरत फिल्म

'काली 2' ओटटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 29 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.