मुंबई : जम्मू-कश्मीर पर भारत के कदम से बौखलाये पाकिस्तान ने अब भारतीय कलाकारों को दिखाने वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया निगरानी संस्था ने भारतीय कलाकारों के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है.
दरअसल, पाकिस्तान ने यह कदम भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के विरोध में उठाया है. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया निगरानी अधिकरण ने 14 अगस्त को इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए प्रतिबंध की घोषणा की है.
नियामक ने कहा कि डिटॉल सॉप, सर्फ एक्सल पाउडर, पैंटीन शैम्पू, हैड एंड शॉल्डर शैम्पू, लाइफबॉय शैम्पू, फॉग बॉडी स्प्रे, सनसिल्क शैम्पू, नॉर नूडल्स, फेयर एंड लवली फेश वॉश जैसे उत्पादों के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
पीईएमआरए अध्यादेश 2002 की धारा 27 (ए) को लागू करते हुए, अधिकरण ने डेटॉल, सनसिल्क, सर्फ एक्सेल, नॉर, पैंटीन, सूफी, हेड एंड शोल्डर, फेयर एंड लवली, लाइफबॉय, सेफगार्ड और फॉग जैसे मल्टीनेशनल ब्रांडों के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
-
Prohibition of TVCs produced in India / carrying Indian talent pic.twitter.com/IOtZrqzcfi
— Report PEMRA (@reportpemra) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Prohibition of TVCs produced in India / carrying Indian talent pic.twitter.com/IOtZrqzcfi
— Report PEMRA (@reportpemra) August 14, 2019Prohibition of TVCs produced in India / carrying Indian talent pic.twitter.com/IOtZrqzcfi
— Report PEMRA (@reportpemra) August 14, 2019
भारतीय टेलीविजन सामग्री/चैनलों को प्रसारित करने की अनुमति नियामक संस्था ने पिछले साल अक्टूबर में वापस ले ली थी. गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने उनके 73 वें स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त, 2019) को 'कश्मीर राज्य दिवस' के रूप में घोषित किया था.
यह कदम भारत सरकार के संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने और जम्मू-कश्मीर के विभाजन को दो केंद्र शासित प्रदेशों-जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में रद्द करने के फैसले पर आता है उनके पीएम इमरान खान द्वारा भारत पर पुलवामा जैसे हमले की चेतावनी देने के साथ पाकिस्तान के साथ फैसले अच्छे नहीं हुए हैं.
फरवरी के हमले ने 40 से अधिक भारतीय सैनिकों को मार दिया था, जिससे दोनों देश युद्ध के कगार पर आ गए थे. भारत ने बालाकोट, खैबर पख्तूनख्वा में हवाई हमलों का आयोजन करके आतंकी हमले का जवाब दिया था.