लॉस एंजेलिस : बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भारतीय फिल्म 'जल्लीकट्टू' के जगह बनाने में नाकामयाब होने के बाद भी आशा की किरण बाकी है. भारत के पास अब भी 93वें अकादमी पुरस्कार में चमकने का एक मौका है क्योंकि लाइव एक्शन फिल्म कैटेगरी में भारत की फिल्म 'बिट्टू' शॉर्टलिस्ट हुई है. करिश्मा देव दुबे की फिल्म 'बिट्टू' 10-फिल्मों की सूची का हिस्सा है. इस फिल्म को एकता कपूर, गुनीत मोंगा और ताहिरा कश्यप ने इंडियन वूमन राइजिंग इनिशिएटिव के तहत प्रस्तुत किया था.
यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है और स्कूल के 2 दोस्तों की कहानी बताती है. इस श्रेणी में शॉर्टलिस्ट हुईं अन्य फिल्मों में - दा यि, फीलिंग थ्रू, द ह्यूमन वॉयस, द किक्सल्ड क्वायर, द लेटर रूम, द प्रेजेंट, टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स और द वैन और व्हाइट आई है.
इसे लेकर गुनीत ने लिखा, '93वें अकादमी पुरस्कारों के लिए 'बिट्टू' शॉर्टलिस्ट हुई है. फिल्म और अद्भुत टीम की बहुत आभारी हूं.'
वहीं एकता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह बहुत ही रोमांचक खबर है, हम महिलाओं के लिए जो इस पर काम कर रही हैं. पूरी टीम को बधाई.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ताहिरा ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म को सपोर्ट करने का आग्रह करते हुए लिखा, 'बिट्टू 93वें अकादमी पुरस्कारों के लिए टॉप 10 में आ गई है! इंडियन वूमन राइजिंग का यह पहला प्रोजेक्ट है और बहुत खास है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई 'जल्लीकट्टू'
ऑस्कर के लिए अंतिम नामांकन 15 मार्च को घोषित किए जाएंगे. वहीं प्राइज सेरेमनी 25 अप्रैल को होगी.
(इनपुट - आईएएनएस)