मुंबई : गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर की आज 79वीं पुण्यतिथि है और इस अवसर पर प्रख्यात बंगाली संगीतकार-गायक-गीतकार अनुपम रॉय ने इस महान नोबल पुरस्कार विजेता को उनकी ही अमर कृतियों के माध्यम से याद किया.
रॉय ने टैगोर के मशहूर गीत 'एकला चलो रे' को एक नए म्यूजिक वीडियो के माध्यम से पेश किया जिसमें पैरा-एथलीटों के जुनून को सलामी दी गई है.
वीडियो में भारतीय पैरा-एथलीट उज्जवल घोष, साहेब हुसैन, रुबिया चटर्जी, अजिबुर रहमान मोल्ला, सूफिया मोल्ला और फुटबॉल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड ऑफ बंगाल (एफएबीबी) के खिलाड़ी शामिल हैं.
-
আমার প্রথম রবীন্দ্রসঙ্গীত with @svfbrands and supported by #TataStructura. Presenting Tagore's #EklaCholoRe today on the occasion of Baishey Srabon : https://t.co/orTcfE1mpm#ProtectWhatYouLove @SVFsocial @SVFMusic @TataSteelLtd
— Anupam Roy (@aroyfloyd) August 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">আমার প্রথম রবীন্দ্রসঙ্গীত with @svfbrands and supported by #TataStructura. Presenting Tagore's #EklaCholoRe today on the occasion of Baishey Srabon : https://t.co/orTcfE1mpm#ProtectWhatYouLove @SVFsocial @SVFMusic @TataSteelLtd
— Anupam Roy (@aroyfloyd) August 7, 2020আমার প্রথম রবীন্দ্রসঙ্গীত with @svfbrands and supported by #TataStructura. Presenting Tagore's #EklaCholoRe today on the occasion of Baishey Srabon : https://t.co/orTcfE1mpm#ProtectWhatYouLove @SVFsocial @SVFMusic @TataSteelLtd
— Anupam Roy (@aroyfloyd) August 7, 2020
अनुपम ने कहा, "यह आत्म-विश्वास का गान है. हम बचपन से इस धुन को सुनते हुए बड़े हुए हैं. इस सशक्त गीत के माध्यम से रवींद्र संगीत में अपनी शुरूआत करने को लेकर मैं खुश हूं."
पढ़ें : सुशांत मामले में रिया से ईडी की पूछताछ खत्म, करीब 9 घंटे बाद निकलीं बाहर
यह पहली बार है जब राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनुपम ने रवींद्र संगीत के लिए अपनी आवाज दी है. यह वीडियो एसवीएफ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.
(इनपुट-आईएएनएस)