हैदराबाद : एक्ट्रेस नोरा फतेही की शुक्रवार को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नोरा ने अपने फैंस को इस बात जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. नोरा बीते दस दिन से कोरोना पॉजिटिव होने के चलते क्वारंटाइन थीं. नोरा को 28 दिसंबर को कोरोना हुआ था. कोरोना होने की जानकारी भी नोरा ने सोशल मीडिया पर दी थी.
नोरा ने कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में नोरा ने बताया है, 'दोस्तों, आखिरकार मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ ही गई, आपकी प्रार्थना और प्यारे-प्यारे संदेश के लिए धन्यवाद, यह बहुत खराब है, मैं एक बार फिर मजबूती से काम करना चाहती हूं और मैंने इस साल के लिए उड़ान भर ली है, इस बीच फैंस सुरक्षित भी रहें'.
बता दें, नोरा फतेही 28 दिसंबर को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाईं गई थीं. तब से नोरा कोरोना के सभी प्रोटोकॉल ध्यान में रख रही थी. उन्होंने डॉक्टर के निर्देशानुसार खुद को क्वारंटीन कर लिया था. सुरक्षा और नियमों के लिहाज से वे बीएमसी के साथ भी पूरी तरह से सहयोग कर रही थीं.
नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर खुद के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी साझा करते हुए लिखा था, 'कोविड ने मुझे बुरी तरह से प्रभावित किया है. मैं पिछले कुछ दिनों से डॉक्टरों के निर्देशों के मुताबिक बिस्तर पर पड़े-पड़े आराम कर रही हूं. आप लोग भी सुरक्षित रहिए और मास्क जरूर पहनें. कोविड तेजी से फैल रहा है और इससे लोग अलग-अलग तरह से इससे प्रभावित हो सकते हैं'.
बता दें, हाल ही में नोरा को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' में भी देखा गया था.
ये भी पढे़ं : कोरोना ने लगाया फिल्म 'रॉकी और रानी..' पर ब्रेक, आलिया-रणवीर के गाने का शूट पोस्टपोन
ये भी पढे़ं : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को हुआ कोरोना, स्वरा भास्कर भी चपेट में आईं