मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी ड्रग्स से जुड़े मामले में बुधवार के दिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष पेश हुईं.
पूछताछ के लिए तलब किए जाने के एक दिन बाद श्रुति एनसीबी कार्यालय पहुंचीं.
एनसीबी ने सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा को भी पूछताछ के लिए तलब किया है.
एक अधिकारी ने कहा कि श्रुति से सुशांत और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती द्वारा ड्रग्स के सेवन और इसकी डिलीवरी के बारे में पूछताछ की जाएगी.
ड्रग्स मामले में रिया को पिछले मंगलवार के दिन गिरफ्तार किया गया था.
अधिकारी ने कहा कि श्रुति से रिया के साथ कथित चैट के बारे में पूछा जाएगा, जहां वह सुशांत को ड्रग्स मुहैया कराने के बारे में चर्चा करते नजर आई थीं.
एनसीबी श्रुति से यह भी सवाल करेगी कि क्या वह सुशांत और रिया द्वारा ड्रग्स का सेवन किए जाने से अवगत थी. और अगर हां, तो कब से जानती थीं.
अभिनेता की मौत के मामले में 15 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
रिया, उनके भाई शौविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा सहित कई अन्य को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है.
एनसीबी ने शौविक, मिरांडा और कई अन्य लोगों के कथित ड्रग चैट के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर मामला दर्ज किया था.
पढ़ें : सैंडलवुड ड्रग मामला : सीसीबी के समक्ष अभिनेता दिगंत और ऐंद्रिता रे की पेशी
गौरतलब है कि सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. जिसको लेकर वर्तमान में तीन एजेंसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी जांच में जुटी हुई है.
(इनपुट-आईएएनएस)