ETV Bharat / sitara

फोटोग्राफ का ट्रेलर लॉन्च, नवाज-सानया संग कर रहे रोमांस.....

एमेजोन स्टूडियो ने नवाज की अगली फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. वे फिल्म फोटोग्राफ में दंगल फेम एक्ट्रेस सानया मल्होत्रा संग नजर आएंगे.

सौ.इंस्टाग्राम।
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 11:04 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीता है. पैरेलेल सिनेमा हो या मेनस्ट्रीम सिनेमा, चाहें वेब सीरीज हो या फिर बायोग्राफिक फिल्म हर प्रारूप में उन्होंने एक खास जगह बना ली है.


आपको बता दें कि एमेजन प्राइम पर उनकी नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म फोटोग्राफ में वे दंगल फेम सानया मल्होत्रा संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.


एमेजन स्टूडियोज द्वारा जारी किए गए ढाई मिनट के ट्रेलर में दो अजनबियों की यूनीक प्रेम कहानी के बारे में बताया गया है. नवाज (रफी) ने फिल्म में एक स्ट्रग्लिंग फोटोग्राफर के रूप में काम किया है, जिसे एक लड़की (नूरी) से प्यार हो जाता है जो जरा हट कर है.

सौ.इंस्टाग्राम।
सौ.इंस्टाग्राम।
undefined


एक तरफ नवाज की दादी मां उनके लिए एक लड़की ढूंढ़ रही होती हैं, वहीं दूसरी तरफ नवाज अपनी पसंद की लड़की ढूंढ लेते हैं और दादी जी से उसको मिलाते हैं. फिल्म की कहानी इसी पर है कि दादी को सानया कितनी पसंद आती हैं और नवाज-सानया का रिश्ता किस तरह से मोड़ लेता है. फिल्म में वजय राज और जिम सरभ भी मुख्य रोल में हैं.


नवाज ने भी फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है ''प्यारी दादी आपकी बहू को लेकर आ रहा हूँ.15 मार्च को...नज़दीकी सिनमाघरों में. तब तक उसकी ये झलक देख लीजिये'' फिल्म की बात करें तो ये पहले से ही काफी नाम कमा रही है. फिल्म का प्रीमियर Sundance Film Festival में किया जा चुका है. यही नहीं बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में इसे काफी सराहना भी मिली है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
undefined


इसका निर्देशन रितेश बतरा ने किया है. इसे 15 मार्च, 2019 को रिलीज किया जाएगा. इससे पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साल की शुरुआत बायोग्राफिल फिल्म से की. वे ठाकरे में महराष्ट्र के बड़े नेता रहे, बाल ठाकरे का रोल प्ले किया गया. फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा की गई साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने शानदार कमाई दर्ज कराई.

हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीता है. पैरेलेल सिनेमा हो या मेनस्ट्रीम सिनेमा, चाहें वेब सीरीज हो या फिर बायोग्राफिक फिल्म हर प्रारूप में उन्होंने एक खास जगह बना ली है.


आपको बता दें कि एमेजन प्राइम पर उनकी नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म फोटोग्राफ में वे दंगल फेम सानया मल्होत्रा संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.


एमेजन स्टूडियोज द्वारा जारी किए गए ढाई मिनट के ट्रेलर में दो अजनबियों की यूनीक प्रेम कहानी के बारे में बताया गया है. नवाज (रफी) ने फिल्म में एक स्ट्रग्लिंग फोटोग्राफर के रूप में काम किया है, जिसे एक लड़की (नूरी) से प्यार हो जाता है जो जरा हट कर है.

सौ.इंस्टाग्राम।
सौ.इंस्टाग्राम।
undefined


एक तरफ नवाज की दादी मां उनके लिए एक लड़की ढूंढ़ रही होती हैं, वहीं दूसरी तरफ नवाज अपनी पसंद की लड़की ढूंढ लेते हैं और दादी जी से उसको मिलाते हैं. फिल्म की कहानी इसी पर है कि दादी को सानया कितनी पसंद आती हैं और नवाज-सानया का रिश्ता किस तरह से मोड़ लेता है. फिल्म में वजय राज और जिम सरभ भी मुख्य रोल में हैं.


नवाज ने भी फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है ''प्यारी दादी आपकी बहू को लेकर आ रहा हूँ.15 मार्च को...नज़दीकी सिनमाघरों में. तब तक उसकी ये झलक देख लीजिये'' फिल्म की बात करें तो ये पहले से ही काफी नाम कमा रही है. फिल्म का प्रीमियर Sundance Film Festival में किया जा चुका है. यही नहीं बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में इसे काफी सराहना भी मिली है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
undefined


इसका निर्देशन रितेश बतरा ने किया है. इसे 15 मार्च, 2019 को रिलीज किया जाएगा. इससे पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साल की शुरुआत बायोग्राफिल फिल्म से की. वे ठाकरे में महराष्ट्र के बड़े नेता रहे, बाल ठाकरे का रोल प्ले किया गया. फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा की गई साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने शानदार कमाई दर्ज कराई.

KEYWORDS: film federation protest, tseries ban atif aslam, atif aslam songs, Pakistani artiste ban in india, total dhamall not in Pakistan, Virender Sehwag, Harbhajan Singh, Mohammad Kaif, Suresh Raina, film city bandh, nia sharma, Federation of Western India Cine Employees FWICE

Film workers & Cricketers PROTEST, Warn on hiring Pakistani artistes         

DESCRIPTION: Virender Sehwag, Harbhajan Singh, Mohammad Kaif and Suresh Raina stopped the shooting of an advertisement to lend their support to a two-hour protest against the 14 Feb Pulwama terror attack, organised by artistes and technicians belonging to 24 film associations, at Filmcity in Goregaon on Sunday. On Punjab Minister Navjot Singh Sidhu, Pandit said he would not be allowed to function in the world of entertainment. Film and television personalities like Gajendra Chauhan, Govind Namdev, Isha Koppikar, Nia Sharma, and Salim Merchant also attended the march along with behind-the-scenes workers from all departments.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.