ETV Bharat / sitara

अमेरिकन शो में दिखेगा इंडियन्स का जलवा! - V unbeatable qualifies for AGT semis

टैलेंट के इंटरनेशनल रियलिटी शो 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' के सेमीफाइनल्स में नजर आएगा इंडियन टैलेंट का जलवा. मुंबई के एक डांस ट्रूप ने शो के सेमीफाइनल्स में क्वालिफाई कर लिया है.

AGT
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 3:25 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:25 PM IST

लॉस एंजिलसः मुंबई-बेस्ड डांस ग्रुप 'वी अनबीटेबल' के फ्लिप्स और ट्रिक्स ने उन्हें दुनिया के पॉपुलर शो 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' के सेमीफाइनल्स में जगह दिला दी है.


शो के ऑफिशियल टवीटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमें लिखा था, "फ्लिप की तैयारी करो क्योंकि @v_unbeatable सेमीफाइनल्स में पहुंच गई है! #एजीटीआर रिजल्ट्स."

पढ़ें- 'छिछोरे' का नया पोस्टर रिलीज, दो लुक में नज़र आएंगे कलाकार

इस डांस ट्रूप में करीब 29 सदस्य हैं जो कि 12 से 27 साल के बीच की उम्र के हैं. शो के जजेस सिमोन कॉवेल को इम्प्रेस करने के अलावा डांस क्रू ने डायरेक्टर और कोरियोग्रफर रेमो डिसूजा को भी प्राउड फील करवाया.कुछ महीने पहले फिल्ममेकर ने डांस ग्रुप के सपोर्ट में टवीट किया था, "तुम पर बहुत गर्व है लड़कों, लव यू. मुझे पूरा यकीन है कि यह तो बस शुरूआत है."
शो के 14वें सीजन में कॉवेल के साथ जुलियन हॉग, गैब्रियल यूनियन, हॉवी मैंडल और हॉस्ट टेरी क्रूस ने टैलेंट की खोड में कई बेहतरीन यूनिक पर्फोर्मेंसेस दिखाईं.

लॉस एंजिलसः मुंबई-बेस्ड डांस ग्रुप 'वी अनबीटेबल' के फ्लिप्स और ट्रिक्स ने उन्हें दुनिया के पॉपुलर शो 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' के सेमीफाइनल्स में जगह दिला दी है.


शो के ऑफिशियल टवीटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमें लिखा था, "फ्लिप की तैयारी करो क्योंकि @v_unbeatable सेमीफाइनल्स में पहुंच गई है! #एजीटीआर रिजल्ट्स."

पढ़ें- 'छिछोरे' का नया पोस्टर रिलीज, दो लुक में नज़र आएंगे कलाकार

इस डांस ट्रूप में करीब 29 सदस्य हैं जो कि 12 से 27 साल के बीच की उम्र के हैं. शो के जजेस सिमोन कॉवेल को इम्प्रेस करने के अलावा डांस क्रू ने डायरेक्टर और कोरियोग्रफर रेमो डिसूजा को भी प्राउड फील करवाया.कुछ महीने पहले फिल्ममेकर ने डांस ग्रुप के सपोर्ट में टवीट किया था, "तुम पर बहुत गर्व है लड़कों, लव यू. मुझे पूरा यकीन है कि यह तो बस शुरूआत है."
शो के 14वें सीजन में कॉवेल के साथ जुलियन हॉग, गैब्रियल यूनियन, हॉवी मैंडल और हॉस्ट टेरी क्रूस ने टैलेंट की खोड में कई बेहतरीन यूनिक पर्फोर्मेंसेस दिखाईं.
Intro:Body:

अमेरिकन शो में दिखेगा इंडियन्स का जलवा!

लॉस एंजिलसः मुंबई-बेस्ड डांस ग्रुप 'वी अनबीटेबल' के फ्लिप्स और ट्रिक्स ने उन्हें दुनिया के पॉपुलर शो 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' के सेमीफाइनल्स में जगह दिला दी है.

शो के ऑफिशियल टवीटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमें लिखा था, "फ्लिप की तैयारी करो क्योंकि @v_unbeatable सेमीफाइनल्स में पहुंच गई है! #एजीटीआर रिजल्ट्स."

इस डांस ट्रूप में करीब 29 सदस्य हैं जो कि 12 से 27 साल के बीच की उम्र के हैं. शो के जजेस सिमोन कॉवेल को इम्प्रेस करने के अलावा डांस क्रू ने डायरेक्टर और कोरियोग्रफर रेमो डिसूजा को भी प्राउड फील करवाया.

कुछ महीने पहले फिल्ममेकर ने डांस ग्रुप के सपोर्ट में टवीट किया था, "तुम पर बहुत गर्व है लड़कों, लव यू. मुझे पूरा यकीन है कि यह तो बस शुरूआत है."

शो के 14वें सीजन में कॉवेल के साथ जुलियन हॉग, गैब्रियल यूनियन, हॉवी मैंडल और हॉस्ट टेरी क्रूस ने टैलेंट की खोड में कई बेहतरीन यूनिक पर्फोर्मेंसेस दिखाईं.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 9:25 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.