मुंबई : मुकेश खन्ना आज कल विवादों से घिरे हुए हैं. आए दिन वह कुछ ना कुछ ऐसा बयान दे देते है, जिस पर बवाल मच जाता है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुकेश खन्ना मीटू मूवमेंट के बारे में बात कर रहें हैं. इस वीडियो में वह मीटू मूवमेंट की जड़ महिलाओं को बता रहे हैं. उनके इस वीडियो को खूब ट्रोल किया जा रहा है.
मुकेश खन्ना ने महिलाओं के घर से बाहर निकल के काम करने पर एतराज जाहिर किया है. मुकेश खन्ना का मानना है कि महिलाओं का घर से बाहर निकलना ही समस्या की जड़ है.
वीडियो में वह कह रहे हैं कि, "ये मी टू की प्रॉब्लम तब शुरू हुई जब महिलाएं घर से बाहर निकलकर काम पर जाने लगीं. महिलाएं, पुरुषों संग कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहती हैं, लेकिन वे ये नहीं समझती है कि ऐसा करने से उनके बच्चे को सबसे अधिक सफर करना पड़ेगा. बच्चा एक आया के साथ रहने को मजबूर होता है. आया के साथ बैठकर बच्चा 'क्योंकि सांस भी कभी बहू थी' जैसे सीरियल देखता है." उनका यह भी कहना है कि मर्द, मर्द होता है और औरत, औरत होती है.
पढ़ें : हॉलीवुड फिल्मों के जेम्स बॉन्ड सर सीन कोनेरी का निधन
इसके बाद लोग मुकेश खन्ना की आलोचना कर रहे हैं. ई फैन्स तो कह रहे हैं कि मुकेश खन्ना शक्तिमान नहीं, बल्कि किलविश हैं. वहीं कई मुकेश खन्ना के सभी सीरियल-शोज को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं.
इनपुट - आईएएनएस