ETV Bharat / sitara

सिंगर मोनाली ठाकुर ने खोला राज, 3 साल पहले ही कर चुकीं हैं गुपचुप शादी - सिंगर मोनाली ठाकुर 3 साल पहले शादी

बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर शादीशुदा हैं. मोनाली ने तीन साल पहले स्विट्जरलैंड के बिजनेसमैन से शादी कर ली थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में यह जानकारी देते हुए मोनाली ने कहा, 'मेरी शादी की खबर से कई लोगों को हैरानी होगी क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में मेरे किसी दोस्त को ना हीं इसके बारे में जानकारी थी, ना ही शादी में किसी को न्यौता दिया गया था.

Singer Monali Thakur revealed her marriage
Singer Monali Thakur revealed her marriage
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 2:19 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के कई शानदार गानों को अपनी मदमस्त आवाज से सजा चुकीं सिंगर मोनाली ठाकुर ने अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया है, वो यह कि सिंगर बीते तीन सालों से शादी शुदा हैं. जी हां, मोनाली ने साल 2017 में ही गुपचुप तरीके से स्विट्जरलैंड बेस्ड रेस्टोरेंट मालिक माइक रिचर से शादी कर ली थी.

मोनाली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी. सिंगर ने कहा, 'मेरी शादी की खबर से कई लोगों को हैरानी होगी क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में मेरे किसी दोस्त को ना हीं इसके बारे में जानकारी थी, ना ही शादी में किसी को न्यौता दिया गया था. हम सेरेमनी और इसकी एनाउंसमेंट को टालते रहे और देखते देखते तीन साल बीत गए.'

उन्होंने कहा, 'मैं जानती हूं कि मेरे दोस्त इस बात से दुखी होंगे कि मैंने उन्हें इसकी जानकारी क्यों नहीं दी. मुझे पता है बहुत गाली पड़ने वाली है लोगों से. लेकिन, मैं जानती हूं कि जब हम अपने वेडिंग सेरेमनी में उन्हें सेलिब्रेशन के लिए बुलाएंगे तो वे दुखी नहीं होंगे."

मोनाली ने यह भी बताया कि वह माइक रिचर से स्विटजरलैंड में मिली थीं. फिर हम दोस्त बन गए. उनके परिवार से भी मेरे कनेक्शन अच्छे हो गए. माइक ने मुझे फिर वहां प्रपोज किया जहां हम पहली बार मिले थे. वह क्रिसमस 2016 का मौका था. उनके प्रपोजल पर मेरा जवाब था 'हां.'

बीते दिन ही मोनाली का लेटेस्ट सिंगल 'दिल का फितूर' रिलीज़ हुआ है. इसमें माइक रिचर भी है. मोनाली की इस म्यूजिक वीडियो से माइक ने एक्टिंग डेब्यू किया है.

बता दें कि मोनाली ठाकुर ने बॉलीवुड में 'मोह मोह के धागे' और 'संवार लूं' जैसे बेहतरीन सॉन्ग गाए हैं. 'दम लगा के हाइशा' के गाने 'मोह मोह के धागे' के लिए उन्होंने बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड जीता था. तो वहीं 'लुटेरा' के गीत 'संवार लूं' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

मुंबई: बॉलीवुड के कई शानदार गानों को अपनी मदमस्त आवाज से सजा चुकीं सिंगर मोनाली ठाकुर ने अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया है, वो यह कि सिंगर बीते तीन सालों से शादी शुदा हैं. जी हां, मोनाली ने साल 2017 में ही गुपचुप तरीके से स्विट्जरलैंड बेस्ड रेस्टोरेंट मालिक माइक रिचर से शादी कर ली थी.

मोनाली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी. सिंगर ने कहा, 'मेरी शादी की खबर से कई लोगों को हैरानी होगी क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में मेरे किसी दोस्त को ना हीं इसके बारे में जानकारी थी, ना ही शादी में किसी को न्यौता दिया गया था. हम सेरेमनी और इसकी एनाउंसमेंट को टालते रहे और देखते देखते तीन साल बीत गए.'

उन्होंने कहा, 'मैं जानती हूं कि मेरे दोस्त इस बात से दुखी होंगे कि मैंने उन्हें इसकी जानकारी क्यों नहीं दी. मुझे पता है बहुत गाली पड़ने वाली है लोगों से. लेकिन, मैं जानती हूं कि जब हम अपने वेडिंग सेरेमनी में उन्हें सेलिब्रेशन के लिए बुलाएंगे तो वे दुखी नहीं होंगे."

मोनाली ने यह भी बताया कि वह माइक रिचर से स्विटजरलैंड में मिली थीं. फिर हम दोस्त बन गए. उनके परिवार से भी मेरे कनेक्शन अच्छे हो गए. माइक ने मुझे फिर वहां प्रपोज किया जहां हम पहली बार मिले थे. वह क्रिसमस 2016 का मौका था. उनके प्रपोजल पर मेरा जवाब था 'हां.'

बीते दिन ही मोनाली का लेटेस्ट सिंगल 'दिल का फितूर' रिलीज़ हुआ है. इसमें माइक रिचर भी है. मोनाली की इस म्यूजिक वीडियो से माइक ने एक्टिंग डेब्यू किया है.

बता दें कि मोनाली ठाकुर ने बॉलीवुड में 'मोह मोह के धागे' और 'संवार लूं' जैसे बेहतरीन सॉन्ग गाए हैं. 'दम लगा के हाइशा' के गाने 'मोह मोह के धागे' के लिए उन्होंने बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड जीता था. तो वहीं 'लुटेरा' के गीत 'संवार लूं' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.