ETV Bharat / sitara

'मिशन मंगल' का नया ट्रेलर लॉन्च, कभी न हार मानने की स्पिरिट को करती है सलाम! - kriti kulhari

खिलाड़ी कुमार स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' का नया ट्रेलर आज रिलीज हुआ है. जिसमें अक्षय और विद्या अपने मार्स मिशन के लिए साइंटिस्टों की एक टीम बनाते नजर आ रहे हैं.

mm
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 11:28 PM IST

मुंबईः फिल्म की रिलीज से पहले 'मिशन मंगल' के मेकर्स ने एक नया ट्रेलर रिलीज किया है जिसमें इंडिया के मार्स स्पेस मिशन को सक्सेसफुल बनाने वाली बेहतरीन साइंटिस्टों की टीम को बनाने के प्रोसेस को दिखाया गया है.

ट्रेलर की शुरूआत अक्षय कुमार द्वारा सैटेलाइट लॉन्च के फेलियर की अनाउंसमेंट के साथ शुरू होती है. साथ ही किसी अभाग्यशाली घटना पर हंसी उड़ाने जैसा हंसाने वाला कमेंट आता है.

पढ़ें- #aslisonaarrested की सामने आई सच्चाई!



ट्रेलर में आगे मार्स मिशन को लेकर विद्या बालन के सामने आई परेशानियों के दिखाया गया है जो कि पूरे ग्रुप में इकलौती साइंटिस्ट हैं जिन्हें मार्स मिशन की कामयाबी पर यकीन है.

नया ट्रेलर्स दिल को खुश करने वाले कुछ बेहतरीन मोमेंट्स से भरा हुआ है. इसके साथ ही विद्या का 'कुछ भी मुमकिन' है वाला मोटो और क्रेजी आईडियाज ट्रेलर को और ज्यादा मजेदार बनाते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मिशन मंगल जिसे डायरेक्ट किया है जगन शक्ति ने और इसे को-प्रोड्यूस कर रहे हैं 'पैडमैन' के डायरेक्टर आर. बाल्कि. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी और कृति कुल्हाड़ी अहम रोल्स में हैं.फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मुंबईः फिल्म की रिलीज से पहले 'मिशन मंगल' के मेकर्स ने एक नया ट्रेलर रिलीज किया है जिसमें इंडिया के मार्स स्पेस मिशन को सक्सेसफुल बनाने वाली बेहतरीन साइंटिस्टों की टीम को बनाने के प्रोसेस को दिखाया गया है.

ट्रेलर की शुरूआत अक्षय कुमार द्वारा सैटेलाइट लॉन्च के फेलियर की अनाउंसमेंट के साथ शुरू होती है. साथ ही किसी अभाग्यशाली घटना पर हंसी उड़ाने जैसा हंसाने वाला कमेंट आता है.

पढ़ें- #aslisonaarrested की सामने आई सच्चाई!



ट्रेलर में आगे मार्स मिशन को लेकर विद्या बालन के सामने आई परेशानियों के दिखाया गया है जो कि पूरे ग्रुप में इकलौती साइंटिस्ट हैं जिन्हें मार्स मिशन की कामयाबी पर यकीन है.

नया ट्रेलर्स दिल को खुश करने वाले कुछ बेहतरीन मोमेंट्स से भरा हुआ है. इसके साथ ही विद्या का 'कुछ भी मुमकिन' है वाला मोटो और क्रेजी आईडियाज ट्रेलर को और ज्यादा मजेदार बनाते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मिशन मंगल जिसे डायरेक्ट किया है जगन शक्ति ने और इसे को-प्रोड्यूस कर रहे हैं 'पैडमैन' के डायरेक्टर आर. बाल्कि. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी और कृति कुल्हाड़ी अहम रोल्स में हैं.फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Intro:Body:

'मिशन मंगल' का नया ट्रेलर लॉन्च, कभी न हार मानने की स्पिरिट को करती है सलाम!

मुंबईः फिल्म की रिलीज से पहले 'मिशन मंगल' के मेकर्स ने एक नया ट्रेलर रिलीज किया है जिसमें इंडिया के मार्स स्पेस मिशन को सक्सेसफुल बनाने वाली बेहतरीन साइंटिस्टों की टीम को बनाने के प्रोसेस को दिखाया गया है.

ट्रेलर की शुरूआत अक्षय कुमार द्वारा सैटेलाइट लॉन्च के फेलियर की अनाउंसमेंट के साथ शुरू होती है. साथ ही किसी अभाग्यशाली घटना पर हंसी उड़ाने जैसा हंसाने वाला कमेंट आता है.

ट्रेलर में आगे मार्स मिशन को लेकर विद्या बालन के सामने आई परेशानियों के दिखाया गया है जो कि पूरे ग्रुप में इकलौती साइंटिस्ट हैं जिन्हें मार्स मिशन की कामयाबी पर यकीन है.

नया ट्रेलर्स दिल को खुश करने वाले कुछ बेहतरीन मोमेंट्स से भरा हुआ है. इसके साथ ही विद्या का 'कुछ भी मुमकिन' है वाला मोटो और क्रेजी आईडियाज ट्रेलर को और ज्यादा मजेदार बनाते हैं.

मिशन मंगल जिसे डायरेक्ट किया है जगन शक्ति ने और इसे को-प्रोड्यूस कर रहे हैं 'पैडमैन' के डायरेक्टर आर. बाल्कि. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी और कृति कुल्हाड़ी अहम रोल्स में हैं.

फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.