ETV Bharat / sitara

मिमी चक्रवर्ती मां के साथ पहुंची संसद, सोशल मीडिया पर हुई तारीफ - मिमी चक्रवर्ती मां के साथ पहुंची संसद

एक्टर से लोकसभा सासंद बनीं अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती पार्लियमेंट के विंटर सेशन के पहले दिन अपनी मां के साथ लोकसभा पहुंची और उनके साथ संसद भवन से फोटो भी शेयर की है, जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है.

Mimi shares pic with mom outside Parliament
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 10:12 AM IST

नई दिल्लीः त्रिनमूल कॉंग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती की ट्विटर पर तारीफें हो रही है. अभिनेत्री से सांसद बनीं मिमी संसद के विंटर सेशन के ओपनिंग डे पर अपनी मां के साथ संसद पहुंची और उनके साथ संसद से सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की.

इस फोटो को अभिनेत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मम्मी के साथ संसद सेशन का पहला दिन.'

फोटो में अभिनेत्री अपनी मां के साथ सिंपल ब्लैक ड्रेस में पोज दे रहीं हैं.

मई में, जब नई लोकसभा बनी ही थी, मिमी और उनकी पश्चिम बंगाल से साथी सांसद और एक्टर नुसरत जहां ने टाइट जींस और टॉप पहने हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की थी, और इस फोटो ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया था. जहां बहुत से लोगों ने दोनों खूबसूरत सांसदों के नए फ्रेश लुक की तारीफें की थी, वहीं कुछ लोग इस बात से खफा नजर आए.मंगलवार को अभिनेत्री ने लोकसभा में लोकसभा में जानवरों के साथ होने वाली हिंसा के विरोध में सख्त कानून बनाने की पैरवी करते हुए अपनी बात रखी.

पढ़ें- बाहुबली से हुई 'तानाजी' की तुलना, अजय ने कह दी ये बात

सांसद ने कहा, '1960 के एक्ट जानवरों के विरूद्ध निर्दयता बचाव कानून के अलावा स्ट्रीट डॉग्स के लिए कोई सख्त और पूर्ण कानून या एक्ट नहीं है, और जो है उसमें भी बराबर इलाज और जरूरी देखभाल समेत रक्षा सपोर्ट की कमी है.'

अभनेत्री ने आगे कहा, 'इन सबके अलावा, एक और बड़ा मामला है जो मेरे हृदय को छलनी कर देता है और वह है कि प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा डॉग स्कावड को मैनेज करना. ये लोग चौबीसों घंटे जानवरों से काम लेते हैं लेकिन उनकी ढंग से देखभाल नहीं करते हैं...'

'...यहां तक कि, उन कुत्तों को सही और भरपूर खाना पीना भी लगातार नहीं मिलता और उन्हें बारिश, धूप और खराब मौसम में बदतर तरीके से रखा जाता है.'

2012 में बंगाली फिल्मों में अपना डेब्यू करने वाली मिमी चक्रवर्ती एक्टर के साथ साथ सिंगर भी हैं और उन्हें अपने पर्फोर्मेंस के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.

नई दिल्लीः त्रिनमूल कॉंग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती की ट्विटर पर तारीफें हो रही है. अभिनेत्री से सांसद बनीं मिमी संसद के विंटर सेशन के ओपनिंग डे पर अपनी मां के साथ संसद पहुंची और उनके साथ संसद से सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की.

इस फोटो को अभिनेत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मम्मी के साथ संसद सेशन का पहला दिन.'

फोटो में अभिनेत्री अपनी मां के साथ सिंपल ब्लैक ड्रेस में पोज दे रहीं हैं.

मई में, जब नई लोकसभा बनी ही थी, मिमी और उनकी पश्चिम बंगाल से साथी सांसद और एक्टर नुसरत जहां ने टाइट जींस और टॉप पहने हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की थी, और इस फोटो ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया था. जहां बहुत से लोगों ने दोनों खूबसूरत सांसदों के नए फ्रेश लुक की तारीफें की थी, वहीं कुछ लोग इस बात से खफा नजर आए.मंगलवार को अभिनेत्री ने लोकसभा में लोकसभा में जानवरों के साथ होने वाली हिंसा के विरोध में सख्त कानून बनाने की पैरवी करते हुए अपनी बात रखी.

पढ़ें- बाहुबली से हुई 'तानाजी' की तुलना, अजय ने कह दी ये बात

सांसद ने कहा, '1960 के एक्ट जानवरों के विरूद्ध निर्दयता बचाव कानून के अलावा स्ट्रीट डॉग्स के लिए कोई सख्त और पूर्ण कानून या एक्ट नहीं है, और जो है उसमें भी बराबर इलाज और जरूरी देखभाल समेत रक्षा सपोर्ट की कमी है.'

अभनेत्री ने आगे कहा, 'इन सबके अलावा, एक और बड़ा मामला है जो मेरे हृदय को छलनी कर देता है और वह है कि प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा डॉग स्कावड को मैनेज करना. ये लोग चौबीसों घंटे जानवरों से काम लेते हैं लेकिन उनकी ढंग से देखभाल नहीं करते हैं...'

'...यहां तक कि, उन कुत्तों को सही और भरपूर खाना पीना भी लगातार नहीं मिलता और उन्हें बारिश, धूप और खराब मौसम में बदतर तरीके से रखा जाता है.'

2012 में बंगाली फिल्मों में अपना डेब्यू करने वाली मिमी चक्रवर्ती एक्टर के साथ साथ सिंगर भी हैं और उन्हें अपने पर्फोर्मेंस के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.

Intro:Body:

मिमी चक्रवर्ती मां के साथ पहुंची संसद, सोशल मीडिया पर हुई तारीफ

मुंबईः त्रिनमूल कॉंग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती की ट्विटर पर तारीफें हो रही है. अभिनेत्री से सांसद बनीं मिमी संसद के विंटर सेशन के ओपनिंग डे पर अपनी मां के साथ संसद पहुंची और उनके साथ संसद से सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की.

इस फोटो को अभिनेत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मम्मी के साथ संसद सेशन का पहला दिन.'

फोटो में अभिनेत्री अपनी मां के साथ सिंपल ब्लैक ड्रेस में पोज दे रहीं हैं.

मई में, जब नई लोकसभा बनी ही थी, मिमी और उनकी पश्चिम बंगाल से साथी सांसद और एक्टर नुसरत जहां ने टाइट जींस और टॉप पहने हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की थी, और इस फोटो ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया था. जहां बहुत से लोगों ने दोनों खूबसूरत सांसदों के नए फ्रेश लुक की तारीफें की थी, वहीं कुछ लोग इस बात से खफा नजर आए.

मंगलवार को अभिनेत्री ने लोकसभा में लोकसभा में जानवरों के साथ होने वाली हिंसा के विरोध में सख्त कानून बनाने की पैरवी करते हुए अपनी बात रखी.

सांसद ने कहा, '1960 के एक्ट जानवरों के विरूद्ध निर्दयता बचाव कानून के अलावा स्ट्रीट डॉग्स के लिए कोई सख्त और पूर्ण कानून या एक्ट नहीं है, और जो है उसमें भी बराबर इलाज और जरूरी देखभाल समेत रक्षा सपोर्ट की कमी है.'

अभनेत्री ने आगे कहा, 'इन सबके अलावा, एक और बड़ा मामला है जो मेरे हृदय को छलनी कर देता है और वह है कि प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा डॉग स्कावड को मैनेज करना. ये लोग चौबीसों घंटे जानवरों से काम लेते हैं लेकिन उनकी ढंग से देखभाल नहीं करते हैं...'

'...यहां तक कि, उन कुत्तों को सही और भरपूर खाना पीना भी लगातार नहीं मिलता और उन्हें बारिश, धूप और खराब मौसम में बदतर तरीके से रखा जाता है.'

2012 में बंगाली फिल्मों में अपना डेब्यू करने वाली मिमी चक्रवर्ती एक्टर के साथ साथ सिंगर भी हैं और उन्हें अपने पर्फोर्मेंस के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.