ETV Bharat / sitara

Meri Jaan Meri Jaan Song Out: 'बच्चन पांडे' का दूसरा गाना 'मेरी जान-मेरी जान' रिलीज - writer Jani new songs

'बच्चन पांडे' फिल्म का दूसरा गाना 'मेरी जान मेरी जान' रिलीज हो गया है. यह एक रोमांटिक सॉन्ग है. इस गाने में अक्षय और कृति सनोन के बीच प्यार दिखाया जा रहा है.

Meri Jaan Meri
'बच्चन पांडे'
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 11:34 AM IST

हैदराबाद : अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी और कृति सनोन स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर 18 फरवरी को रिलीज हुआ था. ट्रेलर में अक्षय के लुक और उनके खूनी किरदार ने दर्शकों के पसीने छुटा दिए थे. 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर तो हिट हो गया है और 'खिलाड़ी' के फैंस को उनका नया अंदाज बहुत भा रहा है. अब फिल्म का दूसरा गाना 'मेरी जान मेरी जान' 1 मार्च को रिलीज हो गया है. यह एक रोमांटिक सॉन्ग है. इस गाने में अक्षय और कृति सनोन के बीच प्यार दिखाया जा रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सॉन्ग मेरी जान-मेरी जान को सिंगर बी प्राक ने गाया है और गाने के बोल गीतकार जानी ने लिखे हैं. बी प्राक और जानी की जोड़ी पहली ही कई हिट सॉन्ग दे चुकी है.

इस गाने को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा, ' जिसके बुलाने पे बच्चन चले जाए, जिसके लिए बच्चन मरने को तैयार हो जाए. देखिये ऐसी भौकाल भरी मोहब्बत!

इससे पहले फिल्म का पहला गाना मार खाएगा रिलीज हुआ था, जिसने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. फिल्म होली के मौके (18 मार्च) पर रिलीज हो रही है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. बाकी के कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यू सिंह के नाम शामिल हैं.

फिल्म 'बच्चन पांडे' तमिल फिल्म 'जिगरठंडा' की हिंदी रीमेक है. बता दें, सबसे पहले यह फिल्म कोरियन में 'डर्टी कार्निवल' के नाम से बनी थी. इसके बाद तमिल में 'जिगारठंडा और फिर तेलुगु में 'गड्डलाकोंडा गणेश' नाम से रिलीज हुई थी.

इसके अलावा अक्षय 'रक्षाबंधन', 'पृथ्वीराज', 'गोरखा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'राम सेतु', 'ओह माय गॉड 2', 'मिशन सिंड्रेला', 'सेल्फी' जैसी कई बड़ी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं. अक्षय पिछली बार सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार का फैंस को सॉन्ग 'मार खाएगा' के हुक स्टेप का चैलेंज, बोले- अब ये करके दिखाओ

हैदराबाद : अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी और कृति सनोन स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर 18 फरवरी को रिलीज हुआ था. ट्रेलर में अक्षय के लुक और उनके खूनी किरदार ने दर्शकों के पसीने छुटा दिए थे. 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर तो हिट हो गया है और 'खिलाड़ी' के फैंस को उनका नया अंदाज बहुत भा रहा है. अब फिल्म का दूसरा गाना 'मेरी जान मेरी जान' 1 मार्च को रिलीज हो गया है. यह एक रोमांटिक सॉन्ग है. इस गाने में अक्षय और कृति सनोन के बीच प्यार दिखाया जा रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सॉन्ग मेरी जान-मेरी जान को सिंगर बी प्राक ने गाया है और गाने के बोल गीतकार जानी ने लिखे हैं. बी प्राक और जानी की जोड़ी पहली ही कई हिट सॉन्ग दे चुकी है.

इस गाने को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा, ' जिसके बुलाने पे बच्चन चले जाए, जिसके लिए बच्चन मरने को तैयार हो जाए. देखिये ऐसी भौकाल भरी मोहब्बत!

इससे पहले फिल्म का पहला गाना मार खाएगा रिलीज हुआ था, जिसने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. फिल्म होली के मौके (18 मार्च) पर रिलीज हो रही है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. बाकी के कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यू सिंह के नाम शामिल हैं.

फिल्म 'बच्चन पांडे' तमिल फिल्म 'जिगरठंडा' की हिंदी रीमेक है. बता दें, सबसे पहले यह फिल्म कोरियन में 'डर्टी कार्निवल' के नाम से बनी थी. इसके बाद तमिल में 'जिगारठंडा और फिर तेलुगु में 'गड्डलाकोंडा गणेश' नाम से रिलीज हुई थी.

इसके अलावा अक्षय 'रक्षाबंधन', 'पृथ्वीराज', 'गोरखा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'राम सेतु', 'ओह माय गॉड 2', 'मिशन सिंड्रेला', 'सेल्फी' जैसी कई बड़ी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं. अक्षय पिछली बार सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार का फैंस को सॉन्ग 'मार खाएगा' के हुक स्टेप का चैलेंज, बोले- अब ये करके दिखाओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.