मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि अब वह वापसी के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
करिश्मा ने 'मेंटलहुड' नामक वेब शो के साथ डिजिटल दुनिया में अपना डेब्यू किया है. अब यह शो रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. उनके डिजिटल डेब्यू के जारी हुए पोस्टर में शो के लुक में पूरी कास्ट है. अल्ट बालाजी का शो 'मेंटलहुड' अपनी घोषणा के साथ ही खबरों में बना हुआ है. तब से हम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शो के प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं.
इसमें अभिनेत्री मुख्य भूमिका निभा रही हैं. यह वेब शो माताओं की रोलरकोस्टर यात्रा को स्क्रीन पर लाएगा.
मातृत्व के विभिन्न रंगों को रेखांकित करते हुए एक नया पोस्टर जारी किया गया है और पूरी तरह से हाइलाइट किया गया कि सभी भूमिकाएं कितनी अलग हैं. जिसमें करिश्मा कपूर के अलावा डिनो मोरिया, संजय सूरी, संध्या मृदुल, शिल्पा शुक्ला, श्रुति सेठ और तिलोत्तमा शोम भी अहम भूमिकाओं में हैं.
करिश्मा, कोहली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में मीरा शर्मा के तौर पर अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं.
निर्माताओं ने नए पोस्टर को जारी करते हुए लिखा है, 'पेरेंटिंग बन जाएगी एक रेस, तब होगा ही मेंटल हुड वाला क्रेज.'
पढ़ें : मीका सिंह की मैनेजर सौम्या ने उनके बंगले में की खुदकुशी
वेब-सीरीज़ उन माताओं की जर्नी को दिखाएगी. जो अपने बच्चों की परवरिश करने के लिए बड़ी मेहनत करती हैं. मल्टी-टास्किंग एक आदत बन जाती है और लगातार चिंता और अपराध बोध उनकी प्रकृति बन जाती है. शो के निर्माता 24 फरवरी, 2020 को एक ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम आयोजित करने वाले हैं.
बहुप्रतीक्षित शो 'मेंटलहुड' जल्द ही जी़5 और अल्ट बालाजी पर स्ट्रीमिंग होगा. करिश्मा कपूर बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि शादी और बच्चे होने के बाद वह फिल्मों से दूर हो गयी थीं.