मुंबईः मलयाली फिल्मों के मशहूर फिल्म निर्देशक कमल डेनिस पर एक अभिनेत्री ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केरल राज्य चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष कमल डेनिस पर संगीन इल्जाम लगाते हुए अभिनेत्री ने कहा कि निर्देशक ने उनसे शारीरिक संबंध बनाने के बदले अपनी अगली फिल्म 'प्रणय मीनुकलूड कडल'(Pranaya Meenukalude Kadal) में लीड रोल ऑफर किया था.
अभिनेत्री ने जानकारी दी कि यह घटना 2018 की है जब हिट फिल्म 'आमी' की शूटिंग चल रही थी.
हालांकि इस आरोप का खंडन करते हुए अपनी सफाई में कमल ने कहा, 'यह सच है कि मुझे एक साल पहले कानूनी नोटिस मिला था मैंने अपने वकील से भी इस बारे में बात की थी. हम इंतजार कर रहे थे कि दूसरे पक्ष की तरफ से कोई कार्रवाई हो, लेकिन जब एक साल से ज्यादा का वक्त बीत गया कुछ नहीं हुआ तो मैंने भी इस पर ध्यान नहीं दिया.'
एक और रिपोर्ट बताती है कि दो और अभिनेत्रियां हैं जिन्हें कमल से नाराजगी है. उन्होंने निर्देशक पर दोहरेपन का इल्जाम लगाया है. उनका कहना है कि कमल अंदर से कुछ और हैं और बाहर से कुछ और.
बीते सालों में बॉलीवुड के कई बड़े फिल्म निर्माताओं, संगीतकारों और अभिनेताओं के नाम यौन उत्पीड़न मामले में सामने आए, और यह सब #मीटूमूवमेंट के तहर हुआ. साल भर हैश्टैग मीटू इंटरनेट पर ट्रेंडिंग रहा.
पढ़ें- ऋतिक के एक फोटो पर फैन ने पूछा क्या आपने सिगरेट ली हुई है? एक्टर ने दिया यह जवाब
कुछ बड़े नामों में, फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, संगीतकार अनु मलिक और अभिनेता नाना पाटेकर आदि शामिल थे. हालांकि किसी पर भी अभी तक आरोप सिद्ध नहीं हुआ है.