कोच्चि : मलयालम अभिनेत्री रजिनी चंडी ने शुक्रवार को पब्लिक प्लेस में कूड़ा-कचरा फेंकने और राज्य को कोरोना संक्रमण के दौरान सफाई रखने की मांग करते हुए शहर में आंदोलन किया.
अभिनेत्री ने कोच्चि के नॉर्थ कलामसेरी में प्रोटेस्ट किया जिसमें उन्होंने दीवार पर बैनर लगाकर लोगों से पर्यावरण को साफ रखने की अपील की.
चंडी ने एएनआई को बताया, 'हर महीने, मैं मेरा हेल्पर बॉय इस सड़क को साफ करते हैं. जब हमें कोविड-19 संक्रमण ने घेरा, तब भी मैंने सड़क को साफ किया लेकिन मैं फिर से अब कचरा देख रही हूं. मुझे बहुत बुरा लगता है. लोगों को बीमारी की गंभीरता का अहसास क्यों नहीं होता? तो, मैंने सोचा कि कोई बैनर देखेगा और हमारे केरल को बचाने में मेरा सहयोग करेगा.'
पढ़ें- बाल श्रम के खिलाफ माधुरी की आवाज, ''जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं''
अभिनेत्री ने तीन मलयालम फिल्मों में काम किया है और रिएलिटी शो मलयालम बिग बॉस में भी नजर आई हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)