हैदराबाद : मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक दिग्गज अभिनेत्री ना होने के बाद भी लगातार लाइमलाइट में बनी रहती हैं. कभी अपनी फिटनेस तो कभी अपने स्टाइल से मलाइका फैंस के दिलों पर राज करती हैं. अब मलाइका ने अपने दिल की बात साझा की है. मलाइका की दिली इच्छा है कि वह मां बनना चाहती हैं.
जी हां, 47 साल की स्लिम एंड फिट मलाइका अरोड़ा मां बनना चाहती हैं. उन्होंने अपनी इस दिली इच्छा का खुलासा डांस रियलिटी शो 'सुपर डांस चैप्टर 4' में किया. इस शो में मलाइका बतौर जज नजर आती हैं.
शो में मलाइका ने कहा कि वह एक बेटी की मां बनना चाहती हैं. अगर ऐसा नहीं हो सका तो वह एक बेटी गोद ले लेंगी. बता दें, मलाइका का एक्टर अरबाज खान से शादी के बाद एक बेटा हुआ था, बेटा फिलहाल मां के पास रहता है.
मलाइका ने कहा कि उनके पास कई कपड़े और जूते हैं, जिन्हें वह अपनी बेटी को देना चाहेंगी.
अब मलाइका की बातों से लग रहा है कि वह जल्द ही एक लड़की को गोद ले अपनी इस इच्छा को अंजाम देंगी. मलाइका एक तलाकशुदा सेलिब्रिटी हैं और वह बीते कई समय से एक्टर अर्जुन कपूर संग चर्चा बंटोर रही हैं. अर्जुन और मलाइका को कई बार कई मौकों पर क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया है.