ETV Bharat / sitara

एक्टर महेश बाबू की बेटी ने कोरोना टेस्ट के अनुभव को किया साझा - महेश बाबू की बेटी कोरोना टेस्ट

तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है. हाल ही में सितारा ने इंस्टाग्राम पर कोरोना टेस्ट कराने के अनुभव को साझा किया.

Mahesh Babu daughter shares experience of first Covid test
एक्टर महेश बाबू की बेटी ने कोरोना टेस्ट के अनुभव को साझा किया
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 6:26 PM IST

हैदराबाद : तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा ने बुधवार को कोरोना टेस्ट कराने के अनुभव को साझा किया.

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर आठ वर्षीय सितारा ने लिखा, 'मेरा पहला कोविड टेस्ट. मेरी उम्र के सभी बच्चों के लिए छोटी सी सूचना. मैं टेस्ट कराने में काफी डर रही थी, लेकिन मेरी अम्मा मेरे सामने थीं. मेरा हाथ पकड़े हुए. अगर आप दोस्तों और परिवार से मुलाकात करते हैं, तो हमेशा टेस्ट करवाने के बारे में याद रखिए. मैंने ऐसा किया और आपको एक सच्चाई बताती हूं कि यह बुरा, मुश्किल या दर्दनाक नहीं था. इसलिए एक सुरक्षित समाज के लिए टेस्ट करवाईए. सभी को सुरक्षित और खुशहाल नया वर्ष.'

पढ़ें : कृतिका कामरा ने 'तांडव' में काम करने की बताई वजह

बता दें कि सितारा महेश बाबू और अभिनेत्री नम्रता शिरोड़कर की बेटी है.

(इनपुट - आईएएनएस)

हैदराबाद : तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा ने बुधवार को कोरोना टेस्ट कराने के अनुभव को साझा किया.

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर आठ वर्षीय सितारा ने लिखा, 'मेरा पहला कोविड टेस्ट. मेरी उम्र के सभी बच्चों के लिए छोटी सी सूचना. मैं टेस्ट कराने में काफी डर रही थी, लेकिन मेरी अम्मा मेरे सामने थीं. मेरा हाथ पकड़े हुए. अगर आप दोस्तों और परिवार से मुलाकात करते हैं, तो हमेशा टेस्ट करवाने के बारे में याद रखिए. मैंने ऐसा किया और आपको एक सच्चाई बताती हूं कि यह बुरा, मुश्किल या दर्दनाक नहीं था. इसलिए एक सुरक्षित समाज के लिए टेस्ट करवाईए. सभी को सुरक्षित और खुशहाल नया वर्ष.'

पढ़ें : कृतिका कामरा ने 'तांडव' में काम करने की बताई वजह

बता दें कि सितारा महेश बाबू और अभिनेत्री नम्रता शिरोड़कर की बेटी है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.