ETV Bharat / sitara

जानिए......आखिर क्यों आई माधुरी को 'तेजाब' की मोहिनी की याद

author img

By

Published : Feb 12, 2019, 7:22 PM IST

माधुरी दीक्षित ने वर्ष 1988 की फिल्म 'तेजाब' की रिलीज के बाद मिली 'पहली सार्वजनिक स्वीकार्यता' को याद करते हुए कुछ बातें शेयर की. सूत्रों के मुताबिक, 'द कपिल शर्मा शो' पर इस सप्ताह माधुरी, अनिल, अजय, रितेश और निर्देशक इंद्र कुमार शामिल होंगे.

सौ.इंस्टाग्राम.

हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की 1988 में आई फिल्म 'तेजाब' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. साथ ही फैंस ने भी इस फिल्म की खूब सहराना की थी. बता दें कि माधुरी ने इस फिल्म की रिलीज के बाद मिली 'पहली सार्वजनिक स्वीकार्यता' को याद करते हुए कुछ बातें बताई.

madhuri dixit
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 'द कपिल शर्मा शो' पर इस सप्ताह माधुरी, अनिल कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख और निर्देशक इंद्र कुमार शामिल होंगे.


सूत्रों के मुताबिक शो में माधुरी ने कहा-" "जब 'तेजाब' रिलीज हुई, तो मैं एक फिल्म कर रही थी, जहां हम तीन लड़कियां डांस कर रही थीं. उस समय मैं इतनी लोकप्रिय नहीं थी तो मुझे हमेशा पीछे खड़ा किया जाता था, लेकिन फिल्म हिट होने के तुरंत बाद मेरी स्थिति बदल गई और बीच में खड़ी होने लगी."

undefined


माधुरी ने आगे बताया- "जब 'तेजाब' रिलीज हुई, तो मैं भारत में नहीं थी. मैं अपनी बहन की शादी के लिए अमेरिका में थी, इसलिए जब मैं भारत लौटी तो हवाईअड्डे पर अपनी कार की ओर जा रही थी और वहां दो-तीन बच्चे कार साफ कर रहे थे. इसी दौरान उनमें से एक ने मुझे देखा और चिल्लाया, 'वो देख हीरोइन-हीरोइन' और वे सभी मेरी तरफ दौड़ पड़े. इस कारण में हैरान रह गईं."


माधुरी ने कहा, 'और फिर उन्होंने मुझसे ऑटोग्राफ मांगें. मैंने एम लिखकर साइन कर दिए, जब उन्होंने एम को देखा, उनमें से एक ने दूसरे को कहा 'देख मैंने बोला था न, ये मोहिनी है.' इस तरह यह मेरी पहली सार्वजनिक स्वीकार्यता थी."

हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की 1988 में आई फिल्म 'तेजाब' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. साथ ही फैंस ने भी इस फिल्म की खूब सहराना की थी. बता दें कि माधुरी ने इस फिल्म की रिलीज के बाद मिली 'पहली सार्वजनिक स्वीकार्यता' को याद करते हुए कुछ बातें बताई.

madhuri dixit
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 'द कपिल शर्मा शो' पर इस सप्ताह माधुरी, अनिल कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख और निर्देशक इंद्र कुमार शामिल होंगे.


सूत्रों के मुताबिक शो में माधुरी ने कहा-" "जब 'तेजाब' रिलीज हुई, तो मैं एक फिल्म कर रही थी, जहां हम तीन लड़कियां डांस कर रही थीं. उस समय मैं इतनी लोकप्रिय नहीं थी तो मुझे हमेशा पीछे खड़ा किया जाता था, लेकिन फिल्म हिट होने के तुरंत बाद मेरी स्थिति बदल गई और बीच में खड़ी होने लगी."

undefined


माधुरी ने आगे बताया- "जब 'तेजाब' रिलीज हुई, तो मैं भारत में नहीं थी. मैं अपनी बहन की शादी के लिए अमेरिका में थी, इसलिए जब मैं भारत लौटी तो हवाईअड्डे पर अपनी कार की ओर जा रही थी और वहां दो-तीन बच्चे कार साफ कर रहे थे. इसी दौरान उनमें से एक ने मुझे देखा और चिल्लाया, 'वो देख हीरोइन-हीरोइन' और वे सभी मेरी तरफ दौड़ पड़े. इस कारण में हैरान रह गईं."


माधुरी ने कहा, 'और फिर उन्होंने मुझसे ऑटोग्राफ मांगें. मैंने एम लिखकर साइन कर दिए, जब उन्होंने एम को देखा, उनमें से एक ने दूसरे को कहा 'देख मैंने बोला था न, ये मोहिनी है.' इस तरह यह मेरी पहली सार्वजनिक स्वीकार्यता थी."

Keywords: Rakeysh Omprakash Mehra, Mere Pyaare Prime Minister, Rang de Basanti, Bhaag Milkha Bhaag, Anjali Patil, Om Kanujiya, Atul Kulkarni, Mere Pyaare Prime Minister trailer, Toilet- Ek Prem Katha, Akshay Kumar, Farhan Akhtar,

'Mere Pyaare Prime Minister', is not about 'TOILET' says director

Description: The film "Mere Pyaare Prime Minister" starring 'Newton' actress Anjali Patil, along with huge cast of children is not about toilet clarifies director Rakeysh Omprakash Mehra.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.