ETV Bharat / sitara

लता मंगेश्कर हुईं थीं अस्पताल में भर्ती, इलाज के बाद लौटीं घर - सांस लेने में हो रही है तकलीफ

हिंदी सिनेमा की लेजेंड सिंगर लता मंगेश्कर को सोमवार की सुबह सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें शहर के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब वह अस्पताल से इलाज कराकर लौट आईं हैं.

Lata Mangeshkar hospitalised after complaint of breathing issues
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 5:22 PM IST

मुंबईः सोमवार को लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ले जाया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी.

सोर्स के मुताबिक, लता दीदी को हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल एडवाइजर, फिजिशियन और इंटेन्सिविस्ट डॉक्टर फारूख ई उडवाडिया की देखरेख में भर्ती कराया गया है.

मीडिया को बताया गया, 'लता जी को करीब सुबह के 1.30 बजे अस्पताल लाया गया था.'

पढ़ें- लता मंगेशकर ने प्यार भरे मैसेज के साथ अमिताभ को दीं शुभकामनाएं

रविवार को सिंगर ने वेटरन एक्टर पद्ममिनी कोल्हापुरी को उनकी अपकमिंग फिल्म 'पानीपत' के में उनके रोल की कामयाबी के लिए गुड लक विश किया था. सिंगर ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'नमस्कार, मेरी भांजी पद्ममिनी कोल्हापुरी एक बहुत अच्छी कलाकार है और अब वो पानीपत फिल्म में गोपिका बाई का किरदार निभा रही है. मैं पद्ममिनी को आशीर्वाद देती हूं और आशुतोष गोवारिकर और उनकी टीम को शुभकामनाएं देती हूं.'

  • Namaskar. Meri bhaanji Padmini Kolhapure ek bahut acchi kalakar hai aur ab woh Panipat is film mein Gopika bai ka kirdaar nibha rahi hai. Main Padmini ko aashirwad deti hun aur Ashutosh aur unki team ko shubhkaamanayein deti hun. pic.twitter.com/bTZJMUjdYq

    — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) November 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार लता मंगेश्कर जी अपना इलाज कराकर वह अपने घर वापस लौट आईं हैं. एएनआई ने अपनी टविवटर पर शेयर किया, लता मंगेश्कर की टीमः चेस्ट पेन के कारण लता जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उनकी हालत में सुधार आया है और वह घर लौट आईं हैं.

  • Team of Lata Mangeshkar: Lata Mangeshkar had chest infection so she was taken to Breach Candy Hospital, Mumbai today. She is now back at her home and is recovering. (file pic) pic.twitter.com/pYzmZHkthz

    — ANI (@ANI) November 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबईः सोमवार को लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ले जाया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी.

सोर्स के मुताबिक, लता दीदी को हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल एडवाइजर, फिजिशियन और इंटेन्सिविस्ट डॉक्टर फारूख ई उडवाडिया की देखरेख में भर्ती कराया गया है.

मीडिया को बताया गया, 'लता जी को करीब सुबह के 1.30 बजे अस्पताल लाया गया था.'

पढ़ें- लता मंगेशकर ने प्यार भरे मैसेज के साथ अमिताभ को दीं शुभकामनाएं

रविवार को सिंगर ने वेटरन एक्टर पद्ममिनी कोल्हापुरी को उनकी अपकमिंग फिल्म 'पानीपत' के में उनके रोल की कामयाबी के लिए गुड लक विश किया था. सिंगर ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'नमस्कार, मेरी भांजी पद्ममिनी कोल्हापुरी एक बहुत अच्छी कलाकार है और अब वो पानीपत फिल्म में गोपिका बाई का किरदार निभा रही है. मैं पद्ममिनी को आशीर्वाद देती हूं और आशुतोष गोवारिकर और उनकी टीम को शुभकामनाएं देती हूं.'

  • Namaskar. Meri bhaanji Padmini Kolhapure ek bahut acchi kalakar hai aur ab woh Panipat is film mein Gopika bai ka kirdaar nibha rahi hai. Main Padmini ko aashirwad deti hun aur Ashutosh aur unki team ko shubhkaamanayein deti hun. pic.twitter.com/bTZJMUjdYq

    — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) November 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार लता मंगेश्कर जी अपना इलाज कराकर वह अपने घर वापस लौट आईं हैं. एएनआई ने अपनी टविवटर पर शेयर किया, लता मंगेश्कर की टीमः चेस्ट पेन के कारण लता जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उनकी हालत में सुधार आया है और वह घर लौट आईं हैं.

  • Team of Lata Mangeshkar: Lata Mangeshkar had chest infection so she was taken to Breach Candy Hospital, Mumbai today. She is now back at her home and is recovering. (file pic) pic.twitter.com/pYzmZHkthz

    — ANI (@ANI) November 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

लता मंगेश्कर हुईं अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही है तकलीफ

मुंबईः सोमवार को लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ले जाया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी.

सोर्स के मुताबिक, लता दीदी को हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल एडवाइजर, फिजिशियन और इंटेन्सिविस्ट डॉक्टर फारूख ई उडवाडिया की देखरेख में भर्ती कराया गया है.

मीडिया को बताया गया, 'लता जी को करीब सुबह के 1.30 बजे अस्पताल लाया गया था.'

रविवार को सिंगर ने वेटरन एक्टर पद्ममिनी कोल्हापुरी को उनकी अपकमिंग फिल्म 'पानीपत' के में उनके रोल की कामयाबी के लिए गुड लक विश किया था. सिंगर ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'नमस्कार, मेरी भांजी पद्ममिनी कोल्हापुरी एक बहुत अच्छी कलाकार है और अब वो पानीपत फिल्म में गोपिका बाई का किरदार निभा रही है. मैं पद्ममिनी को आशीर्वाद देती हूं और आशुतोष गोवारिकर और उनकी टीम को शुभकामनाएं देती हूं.'

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.