ETV Bharat / sitara

सलमान के बाद अक्षय कुमार के पीछे पड़े KRK, 'खिलाड़ी' के फैन ने की बोलती बंद - अक्षय कुमार की फिल्में

केआरके (KRK) ने सलमान खान (Salman Khan) को छोड़ अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. उन्होंने अक्षय की 28 साल पुरानी हिट फिल्म पर बेतुकी टिप्पणी कर पैसे वापस मांगे हैं.

केआरके
केआरके
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 5:55 PM IST

हैदराबाद : कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) ने खुद को फिल्म क्रिटिक का टैग दिया हुआ है. आए दिन सलमान खान की फिल्मों को बुरा-बुरा कहने वाले केआरके (KRK) ने अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर निशाना साधा है. केआरके ने ट्विटर पर अक्षय कुमार की 90 के दशक की हिट फिल्म को लेकर खरी-खोटी बातें लिखी है.

केआरके का ट्वीट

केआरके ने 28 साल पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म 'वक्त हमारा है' पर बुरी टिप्पणी की है. ट्वीट में केआरके ने लिखा, '28 साल पहले एक वाहियात फिल्म 'वक्त हमारा है' रिलीज हुई थी. मैंने इस फिल्म को दिल्ली के लाजपत नगर के थिएटर में देखा था. मैंने अपनी मेहनत की कमाई को इस फिल्म को देखने में बर्बाद किया था. उस समय मैं एक अखबार ऑफिस में ऑफिस बॉय का काम करता था. इसलिए आज अपनी उस कमाई को साजिद नाडियाडवाला से वापस लेना चाहता हूं.'

केआरके के इस ट्वीट पर अक्षय कुमार के फैंस आग-बबूला हो गए. अक्षय के एक फैन ने केआरके उनकी फिल्म देशद्रोही की याद दिलाकर उनकी बोलती बंद कर दी. फेन ने लिखा, 'देशद्रोही फिल्म के लिए किस-किस को पैसे वापस किए.'

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही रश्मिका मंदाना ने कर दी गलती, फैंस को नहीं भाई ये बात

इससे पहले, केआरके ने सलमान खान की पिछली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर बुरी-बुरी बातें कही थी. साथ ही वह सलमान पर भी लगातार हमला बोल रहे थे. इस पर सलमान की ओर से एक्शन लिया गया. इसके बाद अब केआरके ने अक्षय की फिल्मों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

हैदराबाद : कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) ने खुद को फिल्म क्रिटिक का टैग दिया हुआ है. आए दिन सलमान खान की फिल्मों को बुरा-बुरा कहने वाले केआरके (KRK) ने अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर निशाना साधा है. केआरके ने ट्विटर पर अक्षय कुमार की 90 के दशक की हिट फिल्म को लेकर खरी-खोटी बातें लिखी है.

केआरके का ट्वीट

केआरके ने 28 साल पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म 'वक्त हमारा है' पर बुरी टिप्पणी की है. ट्वीट में केआरके ने लिखा, '28 साल पहले एक वाहियात फिल्म 'वक्त हमारा है' रिलीज हुई थी. मैंने इस फिल्म को दिल्ली के लाजपत नगर के थिएटर में देखा था. मैंने अपनी मेहनत की कमाई को इस फिल्म को देखने में बर्बाद किया था. उस समय मैं एक अखबार ऑफिस में ऑफिस बॉय का काम करता था. इसलिए आज अपनी उस कमाई को साजिद नाडियाडवाला से वापस लेना चाहता हूं.'

केआरके के इस ट्वीट पर अक्षय कुमार के फैंस आग-बबूला हो गए. अक्षय के एक फैन ने केआरके उनकी फिल्म देशद्रोही की याद दिलाकर उनकी बोलती बंद कर दी. फेन ने लिखा, 'देशद्रोही फिल्म के लिए किस-किस को पैसे वापस किए.'

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही रश्मिका मंदाना ने कर दी गलती, फैंस को नहीं भाई ये बात

इससे पहले, केआरके ने सलमान खान की पिछली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर बुरी-बुरी बातें कही थी. साथ ही वह सलमान पर भी लगातार हमला बोल रहे थे. इस पर सलमान की ओर से एक्शन लिया गया. इसके बाद अब केआरके ने अक्षय की फिल्मों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Jul 2, 2021, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.