मुंबईः अभिनेत्री व डायरेक्टर कोंकणा सेन शर्मा डिजिटल पर अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने को पूरी तरह तैयार हैं. आरती दास जो मिस शेफाली नाम से बेहतर जानी जाती हैं, उनके जीवन पर आधारित वेब सीरीज के साथ कोंकणा अपना डिजिटल डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगी.
बंगाली गर्ल जिसने कोलकाता में क्वीन ऑफ कैबरे के रूप में राज किया, उनके जीवन की कहानियों को दर्शाते हुए जी स्टूडियो प्रोड्यूस्ड वेब सीरीज वेस्ट बंगाल की 60 और 70 के दशक की पॉलिटिक्स का आईना भी होगी.
पढ़ें- कश्मीर के अरुण शर्मा ने अपने नाम किया 'रोडीज रियल हीरोज' का खिताब
कोंकणा ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा, "यह फीमेल प्रोटैग्निस्ट के जीवन को पर्दे पर उतारना है जो अपने टर्म्स पर अपनी जिंदगी जीती है. यह बहुत मजेदार है और मेरे हिसाब का है. इसीलिए मैंने इस सीरीज को बनाने का फैसला किया."
डायरेक्ट ने कहा कि कास्टिंग अभी अंडर प्रोसेस है. आगे जाोड़ते हुए कोंकणा बोलीं, "हम अभी भी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और हम अगले साल फिल्म को लाने की सोच रहे हैं. यह बहुत मजेदार सफर होने वाला है."
कोंकणा ने अपना फीचर फिल्म डायरेक्टोरियल डेब्यू 2017 की फिल्म 'अ डेथ इन द गंज' से किया था.