ETV Bharat / sitara

कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी ने दी तलाक की अर्जी

कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी ने तलाक के लिए अर्जी दी है. एक सूत्र के मुताबिक पूर्व कपल का तलाक अब तक के सबसे 'सौहार्दपूर्ण तलाक' में से एक है.

Konkona and Ranvir filed for a divorce
Konkona and Ranvir filed for a divorce
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:24 PM IST

मुंबई: फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके बॉलीवुड के दो सितारों ने अब तलाक लेने का फैसला ले लिया है. इन सितारों के नाम कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी हैं. ये दोनों बीते तीन साल से अलग रह रहे थे.

जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने तीन साल अलग रहने के बाद तलाक की अर्जी दे दी है. जल्द ही ये दोनों आधिकारिक तौर पर एक दूसरे से अलग हो जाएंगे.

रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने कानूनी तौर पर अलग होने का फैसला कर लिया है. औपचारिकताएं भी पूरी कर ली हैं और अगले छह महीने में तलाक फाइनल हो सकता है. जानकारी के मुताबिक दोनों ने तलाक की अर्जी डालने से पहले काउंसलिंग की मदद भी ली लेकिन एक दूसरे के साथ नहीं आ पाए.

रणवीर शौरी ने साल 2014 में आई फिल्म 'तितली' के दौरान ही कोंकणा से अपने अलगाव की बात कबूली थी. यहां तक कि कोंकणा से अपने रिश्ते के खराब होने का जिम्मेदार उन्होंने खुद को ही ठहराया था.

कोंकणा और रणवीर की शादी साल 2010 में हुई थी. इन दोनों की शादी महज पांच साल ही चली जिसके बाद दोनों अलग रहने लगे. पूर्व कपल का एक छह साल का बेटा हारुन भी है.

मालूम हो कि सितंबर 2015 में कोंकणा ने ट्विटर पर रणवीर से अलग होने की खबर साझा की थी. उन्होंने लिखा,"रणवीर और मैंने अलग-अलग होने का फैसला किया है, लेकिन हम हमारे बेटे के दोस्त और सह-अभिभावक बने रहेंगे. आपके समर्थन की सराहना करेंगे. धन्यवाद."

  • Ranvir and I have mutually decided to separate, but continue to be friends and co-parent our son. Will appreciate your support. Thank you.

    — Konkona Sensharma (@konkonas) September 14, 2015 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रणवीर ने भी यही ट्वीट कर अलग होने की जानकारी दी थी.

  • Konkona and I have mutually decided to separate, but continue to be friends and co-parent our son. Will appreciate your support. Thank you.

    — Ranvir Shorey (@RanvirShorey) September 14, 2015 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खबरों की मानें तो बेटे की कस्टडी को लेकर भी दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है इसलिए दोनों को ही इसकी कस्टडी मिली है. एक दूसरे से अलग होने के बावजूद दोनों बेटे का ख्याल रखते आ रहे हैं.

इन दोनों के करीबी सूत्र ने बताया- 'ये मित्रतापूर्ण तलाक है. बहुत दुखद है कि इनकी शादी नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए.'

बता दें कि दोनों कलाकारों ने 'आजा नचले', 'गौर हरी दास्तान' और 'ट्रैफिक सिग्नल' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

मुंबई: फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके बॉलीवुड के दो सितारों ने अब तलाक लेने का फैसला ले लिया है. इन सितारों के नाम कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी हैं. ये दोनों बीते तीन साल से अलग रह रहे थे.

जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने तीन साल अलग रहने के बाद तलाक की अर्जी दे दी है. जल्द ही ये दोनों आधिकारिक तौर पर एक दूसरे से अलग हो जाएंगे.

रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने कानूनी तौर पर अलग होने का फैसला कर लिया है. औपचारिकताएं भी पूरी कर ली हैं और अगले छह महीने में तलाक फाइनल हो सकता है. जानकारी के मुताबिक दोनों ने तलाक की अर्जी डालने से पहले काउंसलिंग की मदद भी ली लेकिन एक दूसरे के साथ नहीं आ पाए.

रणवीर शौरी ने साल 2014 में आई फिल्म 'तितली' के दौरान ही कोंकणा से अपने अलगाव की बात कबूली थी. यहां तक कि कोंकणा से अपने रिश्ते के खराब होने का जिम्मेदार उन्होंने खुद को ही ठहराया था.

कोंकणा और रणवीर की शादी साल 2010 में हुई थी. इन दोनों की शादी महज पांच साल ही चली जिसके बाद दोनों अलग रहने लगे. पूर्व कपल का एक छह साल का बेटा हारुन भी है.

मालूम हो कि सितंबर 2015 में कोंकणा ने ट्विटर पर रणवीर से अलग होने की खबर साझा की थी. उन्होंने लिखा,"रणवीर और मैंने अलग-अलग होने का फैसला किया है, लेकिन हम हमारे बेटे के दोस्त और सह-अभिभावक बने रहेंगे. आपके समर्थन की सराहना करेंगे. धन्यवाद."

  • Ranvir and I have mutually decided to separate, but continue to be friends and co-parent our son. Will appreciate your support. Thank you.

    — Konkona Sensharma (@konkonas) September 14, 2015 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रणवीर ने भी यही ट्वीट कर अलग होने की जानकारी दी थी.

  • Konkona and I have mutually decided to separate, but continue to be friends and co-parent our son. Will appreciate your support. Thank you.

    — Ranvir Shorey (@RanvirShorey) September 14, 2015 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खबरों की मानें तो बेटे की कस्टडी को लेकर भी दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है इसलिए दोनों को ही इसकी कस्टडी मिली है. एक दूसरे से अलग होने के बावजूद दोनों बेटे का ख्याल रखते आ रहे हैं.

इन दोनों के करीबी सूत्र ने बताया- 'ये मित्रतापूर्ण तलाक है. बहुत दुखद है कि इनकी शादी नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए.'

बता दें कि दोनों कलाकारों ने 'आजा नचले', 'गौर हरी दास्तान' और 'ट्रैफिक सिग्नल' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.