मुंबई : टेलीविजन अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट (TV Actress Kishwer Merchant) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी गोद भराई की एक तस्वीर साझा की. किश्वर ने इंस्टाग्राम (Kishwer Merchant's Instagram) पर पोस्ट की गई एक तस्वीर के साथ लिखा, 'बेबी हम दो काफी अलग हैं, लेकिन साथ में बिल्कुल सही है एट द रेट सुयशराय पापा.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फोटो में किश्वर अपने पति, अभिनेता सुयश राय (Suyyash Rai) के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं, अपनी गोद में एक नरम खिलौना लेकर बैठी है, जिसके पीछे सुयश खड़े दिख रहे हैं.
ये भी पढे़ं : करीना कपूर ने दीदी करिश्मा का जन्मदिन ऐसे बनाया खास, ताजा की वो यादें
मॉम-टू-बी किश्वर सिल्वर वर्क के साथ पिंक लहंगे में चकाचौंध कर रही हैं. उनकी एक्सेसरीज में मैचिंग झुमका और मांगटीका के साथ वेडिंग चूड़ा भी शामिल है. डैड-टू-बी सुयश ने स्काई-ब्लू कुर्ता चुना है.
अभिनेत्री ने इससे पहले गोद भराई के लिए अपने अनुकूलित मेहंदी डिजाइन की तस्वीरें साझा की थीं. डिजाइन में एक गर्भवती महिला की हथेली पर मेहंदी के साथ लिखे शब्द 'मॉम-टू-बी' और 'बेबी शॉवर' हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
किश्वर ने इसी साल मार्च में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. पति सुयश के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए, अभिनेत्री ने लिखा: 'हम गर्भवती हैं एटदरेटसुयशरॉय."
(आईएएनएस)